आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में वैष्णवी ने बनाया इतिहास

स्पोर्टस            Jan 22, 2025


मल्हार मीडिया डेस्क।

भारतीय अंडर 19 महिला टीम की फिरकी गेंदबाज वैष्णवी शर्मा ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है. आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में मंगलवार 21 जनवरी को खेले गए मुकाबले में इस गेंदबाज ने इतिहास रच दिया.

वैष्णवी शर्मा ने अपने वर्ल्ड कप डेब्यू पर मलेशिया के खिलाफ हैट्रिक लेकर ऐसा रिकॉर्ड बना डाला जिसे इससे पहले किसी भारतीय ने नहीं किया था. वह U19 महिला T20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय और दुनिया की तीसरी गेंदबाज बन गईं.

वैष्णवी शर्मा ने अपने पहले U19 विश्व कप मैच में मेजबान मलेशिया के बल्लेबजी क्रम को तहस नहस कर दिया. 19 साल की इस फिरकी गेंदबाज ने चार ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट लिए और भारत को मलेशिया को 14.3 ओवर में 31 रन पर ऑल आउट कर दिया.

पारी का चौथा ओवर करने आई वैष्णवी ने दूसरी बॉल पर नूर ऐन बिन्ती रोस्लान को lbw कर वापस भेजा. अगली बॉल पर नूर इस्मा दानिया को भी विकेट के सामने उलझाया और lbw कराया. इसके बाद सिति नज़वाह को अपनी बॉल पर लपकते हुए हैट्रिक पूरी कर इतिहास रच दिया.

अंडर 19 महिला वर्ल्ड कप में हैट्रिक

साउथ अफ्रीका की ऑलराउंडर मैडिसन लैंड्समैन ने सबसे पहले महिला U19 T20 विश्व कप में हैट्रिक लिया था. 2023 में स्कॉटलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका के ग्रुप डी मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की.

हेनरीएट इशिम्वे ने 17 जनवरी 2023 को जिम्बाब्वे के खिलाफ चार गेंदों में चार विकेट लेकर इस खास लिस्ट में जगह बनाई थी. अब भारत की वैष्णवी शर्मा ने इस कारनामें को अंजाम दिया है.

 


Tags:

vaishnavi-made-history icc-under-19-world-cup

इस खबर को शेयर करें


Comments