ओम प्रकाश।
आईपीएल 2018 में विराट कोहली की परफॉर्मेंस ठीक ठाक रही. उस सीजन में उन्होंने आईपीएल में 14 मैचों में 530 रन बनाए. 2018 में भारत को इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलना था.
इससे पहले जून 2018 में भारत ने बेंगलुरु में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेला. यह अफगान टीम का पहला यानी पदार्पण टेस्ट था.
भारत के टेस्ट इतिहास में यह पहली बार हुआ जब टीम इंडिया ने अपनी धरती पर जून महीने में टेस्ट मैच खेला था. विराट अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेले.
अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी की. इस दौरान विराट ने काउंटी टीम सरे के साथ करार किया. विराट ने काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए फैसला इसलिए भी किया क्योंकि 2014 में इंग्लैंड दौरे पर वह फ्लॉप रहे थे.
उधर, सरे क्रिकेट काउंटी का मैनेजमेंट खेमा इस बात से बेहद खुश था कि दुनिया का सबसे बेहतरीन बैटर उनकी टीम में खेलेगा. लेकिन, विराट की गर्दन में कुछ दिक्कत हुई और वह सरे के लिए नहीं खेल पाए.
मौजूदा समय में विराट कोहली का बुरा दौर चल रहा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका बल्ला खामोश रहा. इसी महीने सम्पन्न हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उनका जीना मुहाल कर दिया.
वह ज्यादातर बाहर जाती गेंदों पर आउट हुए. कई पूर्व क्रिकेटर्स और फैन्स ने कहा कि विराट में अब क्रिकेट नहीं बचा है, उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए.
बीसीसीआई ने भी सीनियर क्रिकेटर को नसीहत देते हुए कहा, अगर टीम में बने रहना तो रणजी ट्रॉफी खेलकर फॉर्म हासिल करो. वर्ना विकल्प तलाशे जाएंगे.
विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में शामिल रहे कई क्रिकेटर्स ने रणजी ट्रॉफी 2024-2025 के सीजन में कुछ मैचों में खेलने की सहमति जताई.
लेकिन अब खबर आ रही है कि विराट गर्दन में दिक्कत के चलते रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए नहीं खेलेंगे. हाय रे विराट! आपकी गर्दन में ऐन वक्त पर ये दर्द क्यों होने लगता है?
Comments