Breaking News

हेड कोच बेहतरीन बैटर केएल राहुल को अगला संजू सैमसन क्यों बनाने पर तुले हैं

स्पोर्टस            Sep 01, 2024


ओम प्रकाश।

हेड कोच गौतम गंभीर बेहतरीन बैटर केएल राहुल को टीम इंडिया का अगला संजू सैमसन क्यों बनाने पर तुले हैं. केएल ने अपने 8 साल के वनडे करियर में कभी सातवें नंबर पर बैटिंग नहीं की. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ आज दूसरे वनडे में गौतम गंभीर ने उन्हे सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा.

हेड कोच का यह निर्णय गलत साबित हुआ. केएल राहुल खाता नहीं खोल पाए. गंभीर ने पहले वनडे में केएल राहुल को छठे नंबर पर भेजा था तब भी वह कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. केएल राहुल ने वनडे में अब तक छठे नंबर पर सिर्फ दो बार बल्लेबाजी की है.

पहली बार उन्होंने 5 साल पहले 2019 वर्ल्ड कप में अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी. उस मैच में रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली ने शानदार परफॉर्मेंस की थी. जिसके चलते रन गति बढ़ाने के लिए हार्दिक पंड्या को चौथे और एमएस धोनी को पांचवें नंबर पर भेजा गया था. फिर छठे नंबर पर केएल राहुल बैटिंग करने उतरे थे.

मुख्य कोच गौतम गंभीर स्टार बैटर केएल राहुल की क्षमता से अच्छी तरह वाकिफ हैं. वह आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मेंटॉर की भूमिका निभा चुके हैं. इसके बावजूद केएल को छठे और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजना बहुत अच्छा निर्णय नहीं है.

केएल राहुल वनडे में अब तक 1 से लेकर सातवें नंबर तक बल्लेबाजी कर चुके हैं. लेकिन शीर्ष बैटर के तौर पर वह एक, दो चार और पांच नंबर पर सफल रहे हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो केएल राहुल ने वनडे में सबसे ज्यादा 1259 रन पांचवें नंबर पर बैटिंग करते हुए बनाए हैं. इसके अलावा पहले नंबर पर 669, दूसरे नंबर पर 246 और चौथे नंबर पर 558 रन उनके बल्ले से निकले हैं.

कुल मिलाकर पिछले 2 वनडे में गौतम गंभीर रणनीति बनाने असफल रहे. उनका जोर प्रयोग करने पर रहा है.

दरअसल गंभीर जिन प्लेयर्स को चैंपियन बनाना चाह रहे हैं वे कभी चैंपियन नहीं बन सकते. वाशिंग्टन सुंदर, ऋषभ पंत और शिवम दुबे ये वनडे क्रिकेट में कभी तुरुप का इक्का साबित नहीं होंगे.

बेहतर होगा इनकी जगह दूसरे प्लेयर्स को मौका दिया जाए. हमारे पास बेहतरीन खिलाड़ियों का पूल है. यह वही टीम है जिसने बीते साल वर्ल्ड कप में लगातार 10 मैच जीते थे. गौतम गंभीर प्लीज ऊटपटांग प्रयोग मत कीजिए. आपकी वजह से भारत को दूसरे वनडे में हार मिली है.

लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार हैं।

 


Tags:

cricket-team-india head-coach-gautam-gambhir kl-rahul one-day risabh-pant shivam-dubey

इस खबर को शेयर करें


Comments