मल्हार मीडिया ब्यूरो।
उत्तरप्रदेश के फतहपुर से एक चौंकाने वाली मगर दिलचस्प खबर आ रही है। यहां की जिलाधिकारी की गाय की देखभाल करने के लिए सात डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई गई है।
डीएम अपूर्वा दुबे ने अपनी गाय की देखभाल के लिए 7 डॉक्टरों की ड्यूटी लगवाई है। ये सातों डॉक्टर हफ्ते भर एक—एक दिन ड्यूटी देंगे।
इसके आदेश भी बकायदा फतेहपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) की तरफ से जारी किए गए हैंं
सीएमओ ने जिलाधिकारी के लिए स्पेशल ट्रीटमेंट देने वाला आदेश जारी किया है जिसकी कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सीएमओ डॉ एसके तिवारी द्वारा जारी लिखित आदेश में कहा गया है, “जिलाधिकारी की गाय की चिकित्सा करने हेतु निम्नलिखित पशु चिकित्सा अधिकारी की प्रतिदिन सुबह-शाम की ड्यूटी लगायी गई है।
साथ ही सनगांव के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश कुमार से समंवय स्थापित कर प्रतिदिन सुबह-शाम देखने की सूचना अधोहस्ताक्षरी के दफ्तर में शाम 6 बजे तक फोन के जरिए अवगत कराएंगे।”
इस आदेश में आगे कहा गया है कि किसी भी पशु चिकित्सा अधिकारी की गैरमौजूदगी में उस दिन का कार्य डॉ. सुरेश कुमार कन्नौजिया ( पशु चिकित्सा अधिकारी, दमापुर) करेंगे। साथ ही यह भी कहा गया है कि इस कार्य में शिथिलता अक्षम्य है।
सीएमओ के आदेश के मुताबिक, डॉ मणीश अवस्थी (सोमवार), डॉ भुवनेश कुमार (मंगलवार), डॉ अनिल कुमार (बुधवार), अजय कुमार दुबे (गुरुवार), डॉ शिवस्वरुप (शुक्रवार), डॉ प्रदीप कुमार (शनिवार) और डॉ अतुल कुमार की रविवार को ड्यूटी लगाई गई है।
Comments