मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मध्यप्रदेश के मैहर में एक नाबालिग बच्ची से गैंगरेप के आरोप में मैहर पुलिस ने शारदा प्रबंध समिति के दो कर्मचारियों अतुल बढ़ोलिया और रवींद्र रवि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसी बीच दोनों आरोपी शारदा प्रबंध समिति की सेवा से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिए गए हैं।
आरोप है कि सामूहिक दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने नाबालिग पीडि़ता की बहुत पिटाई की और उसके नाजुक अंगों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया था। बालिका को गंभीर हालत में रीवा स्थित एसजीएमएच में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर मगर स्थिर बताई गई है।
मैहर टीआई अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि पीडि़ता की मां की शिकायत पर ३१ वर्षीय आरोपी अतुल बढ़ोलिया तनय सुरेश निवासी मलयान टोला (मैहर) और ३० वर्षीय रवींद्र रवि तनय बिहारी लाल निवासी उदयपुर (मैहर) के खिलाफ आईपीसी १८६० की धारा- ३६६-ए, ३७६, ३७६ डीबी, ३२३, ३२४, ३४ और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम २०१२ की धारा ५, ६ के तहत अपराध दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक २७ जुलाई को शाम तकरीबन ३ बजे १३ वर्षीया पीडि़ता दूल्हा देव मंदिर के पास पीने का पानी लेने गई थी। इसी बीच उसे दोनों आरोपी मिल गए। दोनों मासूम बालिका को बहला फुसला कर मंदिर से दूर वीराने में ले गए जहां दोनों ने न केवल दुष्कर्म किया बल्कि उसे डराने के लिए उसकी बेदम पिटाई भी की। पुलिस के मुताबिक जब आरोपियों का इतने पर भी मन नहीं भरा तो उसके नाजुक अंगों में बंास की लडक़ी भी डाल दी।
रात भर जंगल में ही पड़ी रही मासूम :
पुलिस ने बताया कि इस क्रूरतम बर्ताव के बाद आरोपी मासूम पीडि़ता को जंगल के वीराने में ही छोडक़र भाग गए। उधर, जब बालिका घर नहीं पहुंची तो मां ने उसे तलाशने की तमाम कोशिशें कीं, अंतत: पीड़िता शुक्रवार को सुबह लगभग साढ़े 7 बजे घटना स्थल पर मिली।
पीड़ा से कराह रही पीड़िता को देवीजी मंदिर स्थित पुलिस चौकी ले जाया गया। पुलिस ने पीडि़ता को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे रीवा रेफर कर दिया गया।
आरोपियों के विरुद्ध कायमी और गिरफ्तारी के बाद मां शारदा प्रबंध समिति के प्रशासक और मैहर के एसडीएम ने दोनों आरोपियों को बर्खास्त कर दिया है। अतुल बढ़ोलिया शारदा वन बिहार गौशाला और रवींद्र रवि शारदा प्रबंध समिति का कर्मचारी है।
Comments