Breaking News

छग की तीन सीटों पर महिला मतदाता के हाथ में फैसला

वामा            Apr 25, 2024


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

13 राज्यों की 89 सीटों सहित छत्‍तीसगढ़ की 3 लोकसभा सीटों के लिए भी कल 26 अप्रैल को मतदान होगा। इन तीनों सीटों की खासियत यह है कि यहां पर पर महिला वोटरों की संख्‍या पुरुषों के मुकाबले अधिक है। यानी इन सीटों के सांसदों का चुनाव महिला मतदाता के हाथ में है।

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में छत्‍तीसगढ़ की कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद सीट पर कल वोट डाले जाएंगे। इन तीन सीटों पर कुल 41 प्रत्‍याशी मैदान में हैं। इनमें सबसे ज्‍यादा महासमुंद में 17, राजनांदगांव में 15 और कांकेर में 9 प्रत्‍याशी हैं।

इनके भाग्‍य का फैसला 52 लाख 84 हजार से ज्‍यादा वोटर करेंगे।इन तीनों ही सीटों पर पुरुषों के मुकाबले महिला वोटरों की संख्‍या अधिक है। तीनों सीटों को मिलाकर कुल 52 लाख 84 हजार 938 वोटर हैं। इनमें 26 लाख 79 हजार 528 महिला और 26 लाख 5 हजार 350 पुरुष वोटर शामिल हैं।

मतदाताओं की संख्‍या में भले ही महिलाएं आगे हैं, लेकिन चुनाव लड़ने के मामले में महिलाएं बहुत पीछे हैं। तीन में से एक सीट पर एक भी महिला प्रत्‍याशी नहीं। बाकी 2 सीटों पर कुल 3 महिलाएं चुनाव लड़ रही हैं। महासमुंद संसदीय सीट जहां कुल 17 प्रत्‍याशी हैं, वहां महिला प्रत्‍याशी की संख्‍या केवल एक है। बता दें कि बीजेपी ने यहां से महिला प्रत्‍याशी रुप कुमारी चौधरी को टिकट दिया है। वहीं, राजनांदगांव के 15 उम्‍मीदवारों में 2 महिला प्रत्‍याशी हैं। इनमें हर राज पार्टी से ललिता कंवर और निर्दलीय त्रिवेणी शामिल हैं।

दूसरे चरण की सीटों में शामिल कांकेर में 1998 से कांग्रेस लगातार हार रही है। 1998 में बीजेपी के सोहन पोटाई ने इस सीट पर बीजेपी का परचम लराया था। इसके बाद 1999, 2004 और 2009 लगातार 4 बार जीत दर्ज की। 2014 में बीजेपी के विक्रम उसेंडी और 2019 में मोहन मंडावी बीजेपी की टिकट पर जीत कर संसद पहुंचे। बीजेपी ने इस बार भोजराज नाग को टिकट दिया। वहीं, कांग्रेस से बिरेश ठाकुर मैदान में हैं।

 

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments