Breaking News

छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर धमकाया,चाचा पत्रकार हैं, सीएम के साथ फोटो दिखा कहा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता

वामा            Apr 06, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश की राजधानी में एक छात्रा के साथ कार्यालय में छेड़छाड़ कर उसे मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम पर धमकाने का मामला सामने आया है। आरोपी छात्रा को यह कहकर धमका रहा था कि उसके चाचा सुनील त्रिपाठी पत्रकार हैं और चाचा की फोटो सीएम के साथ दिखाकर कहता  मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नूतन कालेज की एमकाम की छात्रा को फिनटेक ऐडू मेटो प्जाला में कांउसलर का कार्य करने वाली छात्रा के साथ वहा काम करने वाले सत्यम त्रिपाठी ने केबिन में आकर बुरी नियत से मुहं दबाकर छेड़छाड़ की और धमकी देतें हुए कहा कि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा।

नूतन कॉलेज की एमकॉम की छात्रा को फिनटेक एडू मेटो प्लाजा जो कंपनी में काउंसलर के रूप में कार्यरत है, काम करते समय सत्यम त्रिपाठी नामक व्यक्ति ने केबिन में आकर छेड़छाड़ की और जान से मारने की धमकी दी।

धमकी देते हए सत्यम त्रिपाठी ने कहा कि मेरे चाचा सुनील त्रिपाठी पत्रकार है और मेरे बहुत संबंध हैं मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकतें और चाचा की मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव के साथ फोटो दिखाकर मानसिक दबाव बनाया।

आरोपी ने काम सिखाने के बहाने छात्रा का फोन भी लिया करता था और उसके मोबाइल से अपने मोबाइल पर मैसेज भेजता था। छात्रा ने थाना हबीबगंज में आरोपी के खिलाफ धारा 354 और 506 के तहत FIR दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पहुंची, लेकिन वह फरार हो गया है।

घटना का विवरण:

छात्रा फिनटेक एडू मेटो प्जाला में काउंसलर के रूप में काम करती है।

5 अप्रैल 2024 को, सत्यम त्रिपाठी ने छात्रा को केबिन में बुलाया।

त्रिपाठी ने छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार किया और उसे जान से मारने की धमकी दी।

छात्रा ने थाना हबीबगंज में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।

पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

यह घटना महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों का एक चिंताजनक उदाहरण है। छात्राओं को सुरक्षित वातावरण में काम करने का अधिकार है। ऐसे अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि अन्य महिलाओं को इस तरह के अपराधों का सामना न करना पड़े।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments