Breaking News

कौमार्य परीक्षण मामले में कमलनाथ ने महिला आयोग से की जांच की मांग

वामा            Apr 27, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश में महिलाओं के कौमार्य परीक्षण मामले में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में 22 अप्रैल, 2023 को मध्यप्रदेश सरकार की ओर से मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

प्राप्त सूचनाओं के अनुसार कार्यक्रम के लिए मेडिकल टेस्ट के नाम पर सैकड़ों युवतियों के प्रेगनेंसी टेस्ट कराये गये मध्यप्रदेश सरकार का यह कृत्य महिलाओं की निजता और उनके मौलिक अधिकारों का हनन है।

साथ ही महिलाओं को सार्वजनिक तौर पर इस तरह अपमानित करना नारी अस्मिता और भारतीय संस्कृति के खिलाफ है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को उक्त संबंध में पत्र लिखकर मामले की उच्च स्तरीय जांच कराये जाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
उन्होंने पत्र में कहा है कि प्रदेश की जिन गरीब बेटियों ने अपने विवाह संस्कार का सपना देखा था, उन्हें अपनी जिंदगी के सबसे खुशनसीब दिन ही ऐसा सरकारी दुर्व्यवहार देखना, गरीबों और महिलाओं की अंतर्रात्मा पर हमला है।



 



इस खबर को शेयर करें


Comments