मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को इंदौर में लाडली बहना योजना के सम्मेलन में शामिल होकर लाडली बहना की सवा करोड़ हितग्राहियों के बैंक खातों में दूसरी किस्त जमा कराई।
चुनावी साल में शुरू हुई इस योजना को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बहनों से एक और वादा किया। सीएम ने कहा कि यह किस्त आगे बढ़ते-बढ़ते 3 हजार रुपए तक होगी।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की सवा करोड़ हितग्राहियों के बैंक खातों में आज दूसरी किस्त जमा कराई गई। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक से लाडली बहन योजना की दूसरी किस्त की एक-एक हजार की राशि खातों में ट्रांसफर किए साथ ही लाड़ली बहना सेना की सदस्यों को शपथ भी दिलाया। इससे पहले सीएम ने बहनों के बीच जाकर उन्हें साष्टांग प्रणाम किया। इस दौरान हजारों लाड़ली बहनें मौजूद रही।
चुनावी साल में शुरू की गई मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त ट्रांसफर के मौके पर इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया। हितग्राहियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा कर दी की लाडली बहना योजना के तहत दी जाने वाली 1 हजार रुपए की राशि भविष्य में बढ़कर 3000 रुपये तक पहुंच जाएंगी, शुरुआत में 250 रुपए की राशि बढ़ेगी, उसके बाद फिर 250 बढ़ाए जाएंगे यानी 15 सौ रुपए मिलने लगेंगे।
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि 250 रुपए इसी तरह निरंतर बढ़ाए जाते रहेंगे और अंत में कुल 3000 रुपए हर माह बहनों को प्राप्त होने लगेंगे।
हालांकि मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट नहीं किया कि 3000 रुपए की राशि कब तक हो जाएगी मगर उन्होंने चतुराई से कांग्रेस की घोषणा का चुनावी जवाब दे दिया, कांग्रेस ने 1500 रुपए देने की घोषणा की है, लिहाजा उसका तोड़ मुख्यमंत्री ने इस तरह घोषणा कर निकाला है।
Comments