Breaking News

मां एक व्यक्ति मदर्स डे पर सरोकार का अभियान 11 मई से

वामा            May 10, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

लैंगिक समता एवं समानता के मुद्दे पर जागरूकता का कार्य करने वाली सामाजिक संस्था सरोकार (एमबीविजेएस)  ‘मां एक व्यक्ति’ शीर्षक से ‘मदर्स डे’ के अवसर पर 11 मई से 13 मई तक एक तीन दिवसीय अभियान शुरू करने जा रही है.

इस अभियान का मकसद मां को एक व्यक्ति के रूप में रेखांकित करते हुए उसकी भावनात्मक, मानसिक और स्वास्थ्य की जरूरतों को समझने और उसका ख्य़ाल रखने वाले समाज की रचना के लिए युवाओं को प्रेरित और जागरूक करना है.

संस्था प्रमुख, सचिव कुमुद सिंह के अनुसार इस अभियान के पहले दिन का कार्यक्रम 11 मई शनिवार को राजधानी भोपाल स्थित राजीव गांधी कॉलेज, भोपाल के सभागार मेें दोपहर 12.30 बजे से होगा.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुविख्यात चिकित्सक, कवियित्री डॉ. वीणा सिन्हा, कॉलेज के संचालक-निदेशक संदीप चौहान मौजूद रहेंगे.

कार्यक्रम के दौरान मां पर केन्द्रित गीत-संगीत, कविताओं के साथ क्विज होगा, जिसमें विद्यार्थियों से सवाल-जवाब होंगे और यह समझने की कोशिश होगी कि युवा मां को एक व्यक्ति के रूप में कितना जानते हैं, उनके बारे में क्या सोचते हैं.

 



इस खबर को शेयर करें


Comments