मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों की संख्या घटकर 4लाख रह गई है।
प्रदेश सरकार ने पिछले माह जिले में 4लाख 7 हजार महिला हितग्राहियों को 1250 देकर लाभान्वित किया था, लेकिन जनवरी में अब तक सिर्फ 4लाख महिला हितग्राहियों को ही राशि मिल पाई है।
इस माह 7 हजार महिला हितग्राही योजना से वंचित रह गई हैं, पहले की अपेक्षा इस माह जिले में लाड़ली बहना योजना का लाभ 4 लाख हितग्राहियों को ही मिल पाया है।
महिला बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिसंबर माह में 5 हजार 660 महिलाओं की उम्र 60 वर्ष होने की वजह से उनको योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। वहीं इस योजना में 369 महिलाओं में लाभ छोड़ने वाले विकल्प को चुना है।
इसी वजह से इन महिलाओं का हितग्राही मूलक योजना की सूची से हट गया है। वहीं डीबीटी संबंधी गड़बड़ी की वजह से लगभग 1000 हितग्राहियों योजना के लाभ से वंचित हैं।
Comments