Breaking News

लाड़ली लक्ष्मी को विवाह होने तक 1000 रूपए देने की तैयारी में शिव सरकार

वामा            Apr 01, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा जबसे लाड़ली बहना योजना की घोषणा की गई थी तभी से यह सवाल लगातार उठ रहा था कि अविवाहित महिलायें इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगी।

संभवत- यही कारण है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चंद रोज पहले महिलाओं से चर्चा करते हुए एक कार्यक्रम में कहा  कि लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को 21 साल के बाद भी विवाह तक हर महीने एक हजार रूपए देने पर विचार किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को 21 वर्ष की उम्र के बाद से उनके विवाह तक 1000 रुपए प्रति माह देने की योजना पर विचार किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य है कि लाड़ली लक्ष्मी बेटी को किसी भी प्रकार की आर्थिक परेशानी न हो।

लाड़ली लक्ष्मी योजना जन्म लेने से 21 वर्ष तक के लिए है। लाड़ली बहना योजना 23 वर्ष से 60 वर्ष तक की विवाहित महिलाओं के लिए प्रारंभ की गई है।

उद्देश्य यह है कि 21 वर्ष के पश्चात लाड़ली लक्ष्मी बेटी को उसके विवाह होने तक 1000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएं ताकि उसे आर्थिक दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शीघ्र ही इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने यह बात शिव शक्ति संवाद में शामिल विविध क्षेत्र की महिलाओं से बात करते हुए कही 

थी।

हालांकि महिलाओं को एक बड़ा तबका अभी-भी इस लाभ से वंचित रह जाने वाला है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments