Breaking News

छटवीं क्लास की बच्ची ने बताया कोचिंग टीचर करते हैं बैड टच

वामा            Nov 30, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्य प्रदेश में बच्चियों और महिलाओं के ऊपर छेड़छाड़ के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला राजधानी भोपाल से सामने आया। यहां छठवीं की छात्रा से छेड़छाड़ की गई। शर्मनाक हरकत को बच्ची के कोचिंग टीचर के पति ने अंजाम दिया। बच्ची ने आरोपी के बैड टच की शिकायत घर में की। वहीं, बच्ची की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल, पूरा मामला शहर के अवधपुरी इलाके का है। मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्ची ने कोचिंग जाने से मना कर दिया है। शुक्रवार को बेटी ने कोचिंग जाने से मना किया तब मां ने उससे पूछताछ की तो जो बेटी ने बताया उससे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

मिली जानकारी के अनुसार 11 साल की बच्ची छठवीं क्लास में पढ़ती है। वह अपने घर के नजदीक ही एक महिला के पास ट्यूशन पढ़ने जाती है। शुक्रवार के दिन बच्ची ने कोचिंग जाने से मना कर दिया। इसके बाद जब मां ने पूछा तो पहले तो बच्ची रोने लगी। इसके बाद उसने बताया कि टीचर के जाते ही अंकल बैड टच करते हैं। इसके बाद उसने एक दिन पहले अंकल की गंदी हरकत की पूरी जानकारी मां को दी। मां को जैसे इतना पता चला उन्होंने तुरंत अपने पति को जानकारी दी।

बेटी की आपबीती सुनने के बाद परिजन बेटी को लेकर अवधपुरी थाना पहुंचे। जहां परिजनों ने पूरा मामला बताया। वहीं बच्ची की काउंसिलिंग की जिसके बाद बच्ची ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उसकी शिकायत मिलते ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपी अपने पहचान का रौब झाड़ने लगा। उसने कई लोगों के नाम बताए। हालांकि पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के टीआई रतन सिंह परिहार ने बताया कि आरोपी नितिन देशमुख को बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी पत्नी के यहां वहां होते हुए बच्ची के साथ गंदी हरकतें करने लगता था। शिकायत के एक दिन पहले भी जब टीचर पड़ोस में गई थी तब आरोपी ने बच्ची से छेड़छाड़ की। अकेलेपन का फायदा उठाकर आरोपी ने उसके प्राइवेट पार्ट्स पर छेड़खानी करने लगा।

 


Tags:

girl-child-molest-by-coaching-teacher

इस खबर को शेयर करें


Comments