Breaking News

इस विज्ञापन में दिखती है समाज की दोयम सोच

वामा            Mar 04, 2024


ऋचा साकल्ले।

अर्बन कंपनी ने एक विज्ञापन निकाला है जिसका टाइटल है छोटी सोच...ट्विटर पर अर्बन कंपनी ने इस एड के कैप्शन में लिखा है- 'हर किसी को गर्व के साथ काम करने और इसके लिए सम्मान पाने का अधिकार है.'

दरअसल इस एड के जरिए समाज की छोटी सोच को उजागर करने की कोशिश की गई है...एक महिला जो कि अर्बन कंपनी की ब्यूटीशियन है एड में उसकी कहानी दर्शाई गई है..कि कैसे महिला अपनी मेहनत के दम पर कार खरीद लेती है...और आसपास के लोग उसकी मेहनत को नजरअंदाज कर ये बाते करते हैं कि उसने कार कैसे खरीदी उन्हे सब पता है उसका भाई एड में अपनी बहन को बताता है कि लोग मुझे चिढ़ाते हैं और कहते हैं कि हमें पता है कि तेरी बहन ने गाड़ी कैसे खरीदी. तब वो एक दमदार सवाल करती है कि नयी गाड़ी तो सबको दिखती है, लेकिन मेहनत? किसी को नहीं दिखती...

इस एड को देख सानिया मिर्जा भी खुद को रोक नहीं पाईं वो इसे रीट्वीट करते हुए कहती हैं कि जब मैं खिताब जीत रही थी तो लोगों को मेरे सेटल होने की चिंता थी... छह ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतना सोसाइटी के हिसाब से सेटल होना नहीं था..आगे वो कहती हैं कि लोगों ने जो सहयोग दिया उन्हें वो ये नहीं भूली लेकिन ये भी सच है कि महिला के काम के बजाय उससे लैंगिक अपेक्षाएं रखी जाती हैं और उसके दिखावे पहनावे पर बात होती है

जाहिर है सानिया अब ये बात कह रही हैं तो गौर किया ही जाना चाहिए...इसमें कोई शक नहीं है कि चूंकि समाज में महिलाओं का दर्जा दोयम है तो उनके काम की वैल्यू भी दोयम है...वो जैसे देखी जाती हैं अपेक्षाएं भी उनसे वैसी ही रखी जाती हैं...अगर वो बड़ा काम करती भी हैं सफल होती भी हैं तो लोग उससे खुद को कैसे जोड़ते हैं इस पर लोगों को काम करना चाहिए ..बार बार इस संदर्भ में यही बात निकल कर आती है कि जब तक लोग सोच नहीं बदलेंगे स्थितियों में बदलाव मुश्किल है...

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments