Breaking News

भोपाल में लोकरंग 26 से 30 तक चरैवेती से होगी शुरूआत

वीथिका            Jan 25, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित रविंद्र भवन में कल 26 जनवरी से लोकरंग समारोह का शुभारंभ होगा। लोकरंग का उद्घाटन राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल करेंगे।

लोकरंग में संस्कृति पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर उपस्थित रहेंगी। प्रमुख सचिव संस्कृति और पर्यटन शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि संस्कृति विभाग द्वारा 38वां लोकरंग उत्सव 26 से 30 जनवरी तक रवींद्र भवन परिसर, भोपाल में मनाया जायेगा।

शुभारंभ अवसर पर राष्ट्रीय अलंकरण सम्मान के साथ गणतंत्र दिवस परेड में चयनित प्रतिभागियों और झाँकियों के राज्य-स्तरीय पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे। साथ ही लोकरंग उत्सव में विविध शिल्पों का मेला “हुनर”, कलात्मक दीपकों की प्रदर्शनी “अभ्यर्थना”, कला एवं संस्कृति विषयक पुस्तकों का “पुस्तक मेला”, देशज व्यंजन “स्वाद” प्रदर्शनी, गायन प्रस्तुति पर “लोकराग” भी मुख्य आकर्षण होगा।

श्री शुक्ला ने बताया कि प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस पर लोकरंग का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष लोकरंग का विषय ‘‘विमुक्त एवं घुमन्तू’’ रखा गया है।

शुभारंभ पर ‘चरैवेति’ समवेत नृत्य-नाटिका प्रस्तुत की जायेगी। लोकरंग में यू.के., यूक्रेन और इजिप्ट के तीन विदेशी नृत्य के साथ देश के 12 राज्यों क्रमशः मध्यप्रदेश, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, झारखण्ड, उड़ीसा, उत्तराखंड, आसाम, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और गुजरात के घुमन्तू एवं लोक समुदायों के कलाकार नृत्य प्रस्तुतियाँ देंगे।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments