Breaking News

सप्रे संग्रहालय में स्वतंत्रता का सूर्योदय प्रदर्शनी

वीथिका            Aug 09, 2022


 मल्‍हार मीडिया भोपाल।

अगस्त क्रांति के अवसर पर भोपाल के माधवराव सप्रे स्मृति समाचारपत्र संग्रहालय में एक अनूठी प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। इस प्रदर्शनी में पंद्रह अगस्त 1947 की सुबह स्वतंत्रता की सूचना देने वाले शताधिक समाचार पत्र-पत्रिकाओं को प्रदर्शित किया गया है। इसका शुभारंभ संग्रहालय के अध्यक्ष डा. शिवकुमार अवस्थी और वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेश बादल ने किया।

प्रदर्शनी के आयोजन का उद्देश्य नई पीढ़ियों को स्वतंत्रता प्राप्ति के समय के दुर्लभ दस्तावेजों में दर्ज ऐतिहासिक इबारतों से परिचित कराना है। सप्रे संग्रहालय के संस्थापक विजयदत्त श्रीधर ने बताया कि भारत की स्वतंत्रता के लिए जिन राष्ट्र नायकों ने अपना सर्वस्व न्योछावर किया, उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापन करना आवष्यक है। आज की परिस्थितियों में यह और भी आवश्यक है कि समाज के सभी वर्गों को, खासकर छात्रों को इस दौर के संघर्ष और संकल्पों की जानकारी हो। यह प्रदर्शनी पूरे अगस्त माह सभी के लिए खुली रहेगी।

आज प्रदर्शनी के शुभारंभ के मौके पर शिमला से पधारे डा. यशवंत सिंह चौहान, के.आर. टेगटा, डा. रामाश्रय रत्नेश, डा. राकेश पाठक, सुधीर मोता, डा. मंगला अनुजा, डा. गौरीशंकर शर्मा ‘गौरीश’ समेत अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे। प्रदर्शनी में हिन्दी, उर्दू, अँगरेजी, मराठी, गुजराती, भाषाओं के समाचारपत्र और पत्रिकाएँ तथा देशी रियासतों के स्टेट गजट प्रदर्शित किए गए हैं।

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments