मल्हार मीडिया भोपाल।
मप्र हिंदी साहित्य सम्मेलन का प्रतिष्ठित वार्षिक अलंकरण सम्मान एवं पुरस्कार समारोह पिछले दिनों भोपाल स्थित मायाराम सुरजन स्मृति भवन भोपाल में आयोजित किया गया। समारोह में नरसिंहपुर जिले के ग्राम मेख निवासी अक्षय नेमा पिता अजय नेमा (बड़ी-बाखर) को प्रथम पुनर्नवा पुरस्कार प्रदान किया गया।
इसी प्रकार सारंग उपाध्याय, अमेयकांत व चित्रांश वाघमारे को भी पुर्ननवा पुरस्कार प्रदान किये गए।
अक्षय लम्बे समय से पत्रकारिता और साहित्य से जुड़े हुए हैं। कई प्रतिष्ठित हिंदी अखबारों में स्वतंत्र लेखन कर रहे अक्षय नेमा को यह पुरस्कार उनके व्यंग्य लेखन पर दिया गया है।
इस गरिमामय साहित्यिक समारोह के मुख्य अतिथि प्रसिद्घ साहित्यकार राजेश जोशी ने की, जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ रचनाकार और आलोचक संतोष चौबे थे।
इस आयोजन में भोपाल के सभी महत्वपूर्ण साहित्यकार एवं साहित्यप्रेमी उपस्थित रहे। मध्यप्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष पलाश सुरजन द्वारा प्रत्येक वर्ष ये आयोजन किया जाता है।
Comments