Breaking News

मप्र - भाजपा के नववर्ष विरोध पर कांग्रेस के सवाल

राजनीति            Dec 31, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

दुनिया और देश के अन्य हिस्सों की तरह मध्यप्रदेश में भी नए साल का जश्न मनाया जा रहा है। होटलों में विशेष आयोजन हो रहे हैं, वहीं भाजपा नेता नए वर्ष के आयोजन को भारतीय संस्कृति के खिलाफ बता रहे हैं। कांग्रेस ने भाजपा और उनके मंत्रियों से पूछा है कि वे बताएं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नया साल मनाने कहां गए हैं। राज्य सरकार के मंत्री गोपाल भार्गव और जयभान सिंह पवैया नए साल के कार्यक्रम को भारतीय संस्कृति के खिलाफ बता चुके हैं। उनका मानना है कि हिंदू वर्ष के अनुसार कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए।

भाजपा विधायक मोहन यादव ने कहा, "हमारा हिंदू वर्ष गुड़ी पड़वा से होता है। यह दुर्भाग्यशाली है, जब अग्रेंजी कैलेंडर के मुताबिक नए साल के नाम पर आयोजन होते हैं।"

वहीं कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भाजपा नेताओं की बयानबाजी पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार के मंत्रियों और विधायकों को अपने मुख्यमंत्री चौहान से तो पूछ लेना चाहिए कि वे नए साल पर तीन दिन कहां रहेंगे। पोर्टब्लेयर किस काम के लिए जा रहे हैं।

एक तरफ जहां राजनीतिक बयानबाजी हो रही है। वहीं, दूसरी ओर नए साल के आयोजनों का दौर होटलों में जारी है। कहीं गीत-संगीत चल रहा है, तो कहीं विशेष भोजन की व्यवस्था की गई है।

नए साल के आयोजन के मद्देनजर राजधानी सहित अन्य स्थानों पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। हर चौराहे, प्रमुख मार्गो से लेकर होटल आदि के आसपास पुलिस की पैनी नजर है। राजधानी में ही दो हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है।



इस खबर को शेयर करें


Comments