Breaking News

अब सीआरपीएफ जवानों के परिजन भी ले सकेंगे स्वास्थ्य योजना का लाभ

राष्ट्रीय            May 01, 2024


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के 11 लाख जवानों के लिए राहत की खबर है। अगर किसी भी जवान के पास केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) कार्ड है, यानी वह लाभार्थी है, तो एक विशेष स्थिति में उसके परिजन भी स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठा सकते हैं। वह जवान/लाभार्थी, खुद ऐसी जगह पर पोस्टेड हो, जहां सीजीएचएस की सुविधा नहीं है, लेकिन उसका परिवार जिस स्थान पर रहता है, वहां ये सुविधा है। ऐसे में जवान का परिवार, वहां पर केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना का लाभ उठा सकता है।

'स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय' के ईएचएस सेक्शन द्वारा इस बाबत 29 अप्रैल को कार्यालय ज्ञापन जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि अगर कोई जवान सीजीएचएस लाभार्थी है और वह खुद ऐसी जगह पर तैनात हैं, जहां पर सीजीएचएस की सुविधा नहीं है। हालांकि उसका परिवार ऐसी जगह पर रहता है, जहां सीजीएचएस है। ऐसी स्थिति में जवान का परिवार, सीजीएचएस सुविधा हासिल कर सकता है। यह सुविधा उस स्थिति में मिलेगी, जब लाभार्थी ने तय समय पर अपना अंशदान जमा कराया हो। 

सरकार ने 'एबीएचए' बनाने की समय सीमा भी तय की

'स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय' ने पिछले दिनों केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) के लाभार्थियों की आईडी को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (एबीएचए) से लिंक करने के लिए आदेश जारी किया है। सीजीएचएस लाभार्थियों ने एबीएचए के साथ अपनी आईडी लिंक करनी शुरू कर दी है। सरकार ने 'एबीएचए' बनाने की समय सीमा भी तय की है।

यह समय सीमा 30 जून से तीन माह (90 दिन) के लिए बढ़ाई गई है। इसके साथ ही सीजीएचएस आईडी को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता से लिंक करने की समयावधि भी बढ़ा दी गई है। इसमें 120 दिन का इजाफा किया गया है। मतलब, सभी लाभार्थियों को अब 30 जून से 120 दिन के भीतर सीजीएचएस और एबीएचए को लिंक करना होगा। 

लाभार्थियों को 30 दिन का समय दिया था

इससे पहले केंद्र सरकार ने पहले सीजीएचएस और एबीएचए को आपस में लिंक करने के लिए लाभार्थियों को 30 दिन का समय दिया था। इसके बाद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना महानिदेशालय ने 15 अप्रैल को एक नया कार्यालय ज्ञापन 'ओएम' जारी किया था।

इसमें 'एबीएचए' आईडी बनाने की समय सीमा बढ़ाने की बात कही गई। साथ ही, सीजीएचएस आईडी को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाते से लिंक करने की समयावधि को भी बढ़ाया गया है। इस कार्य में सीजीएचएस लाभार्थियों की मदद के लिए सभी वैलनेस सेंटरों पर कियोस्क स्थापित किए जा रहे हैं। ये कियोस्क 30 जून तक कार्य करना शुरू कर देंगे।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments