Breaking News

सावधान !! यह सूचना हर भोपालवासी के लिए है ।

खास खबर            Apr 03, 2024


 

 बृजेंद्र राज सिंह।

सीन 1 - मै लिंक रोड से न्यू मार्केट जा रहा था, रेड क्रॉस हॉस्पिटल के सामने ट्रेफिक पुलिस बैरियर लगा के चैकिंग कर रही थी, मेरे पीछे आती बाईक पर बैठे लड़को को रोकने के लिए सिपाही ने रोकने के लिए हाथ दिखाया, पुलिस से बचने के लिए लड़को ने तेजी से बाईक वापस मोड़ दी और भागने की जद्दोजहद मै स्कूटी से सामने से आती दो लड़कियों को सीधे टक्कर मारी और गिरते पड़ते भाग गये, बिचारी लड़कियाँ सड़क पर गिरी तो गिरी उनकी स्कूटी का नाश हो गया । उनको बहुत चोट भी लगी ।

सीन 2 - मै बी एच ई ल 1 नंबर गेट के सामने से रायसेन रोड पर आई टी आई तरफ जा रहा था । जे के रोड के मोड़ से पहले ट्रेफिक पुलिस बैरियर लगा के चैकिंग कर रही थी, मेरे पीछे आती बाईक पर बैठे लड़को को रोकने के लिए सिपाही ने रोकने के लिए हाथ दिखाया, पुलिस चैकिंग से बचने के फेर मै लड़के बुलट बाईक को तेजी से लेकर वापस भागे और बचने के भगमभग मै दो सीनियर सिटीजन जो एक्टिवा पर धीमे धीमे आ रहे थे को टक्कर मार दी और भाग गये । दोनो अंकल सड़क पर गिर गये और जो अंकल गाड़ी चला रहे थे अपने सीने पर हाथ रख कर सड़क पर तड़पने लगे, मै अपनी कार से निकल कर भागा, साथ मै सिपाही भी भागे, अंकल को उठाया, अंकल की जान उस दिन बच गई, ट्रैफिक पुलिस स्टाफ के अंकल की हालत देख हाथ पैर फूल गये थे ।

सीन 3, आज - ट्रैफिक लाईट हरी हुई और मैने जेके रोड से आई टीआई की तरफ स्कूटर धीरे से मोड़ दी, बाये तरफ रायसेन रोड पर ट्रैफिक पुलिस स्टाफ चैकिंग कर रहा था, उनसे बचने के लिए बाईक सवार पर लड़के जो आईटीआई तरफ से (जबकी वहा लाईट लाल हो चुकी थी) आते हुये पुलिस से बचने के लिए करीब 60-70 की गति से रायसेन तरफ भागे । आईटीआई तरफ धीमे से मुड़ते मुड़ते मुझे एक छाया सी दिखी और सहज बुद्धी ने सेकंड के दसवे हिस्से के समय मे मैने स्कूटर के ब्रेक लगा के बचने के लिए एक तरफ गाड़ी झुका दी । बाईक पर भागते लड़के मुझे छूते हुये भाग गये, मै बाल बराबर दूरी से बच गया, तेज हवा के झोके ने होश उड़ा दिये थे ।

Moral of the story - जहां भी ट्रैफिक चैकिंग हो रही हो वहां पर अतिरिक्त, अतिरिक्त, अतिरिक्त सावधान रहे, भगवान ही आप को पुलिस से भागने वालो से बचा सकता है । ट्रैफिक पुलिस से भी निवेदन है कि अपनी कार्य प्रणाली का पुनरावलोकन करे हर रोज पता नही कितने के हाथ पैर टूट रहे होगे इस ट्रैफिक चैकिंग के नाम पर ।

 फेसबुक वॉल से

 


Tags:

bhopal-madhya-pradesh traffic-police-checking

इस खबर को शेयर करें


Comments