Breaking News

जीएसटी दरो में अप्रत्याशित बदलाव नहीं

बिजनस            May 07, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को प्रस्तावित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में किसी तरह के अप्रत्याशित बदलाव से इनकार किया है। साथ ही जेटली ने कहा कि वस्तुओं पर लगने वाले करों में तीव्र गिरावट नहीं होगी, बल्कि उन पर करों में हल्की कटौती ही होगी। एशिया विकास बैंकों के सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान पहुंचे जेटली ने यह भी उम्मीद जताई है कि जीएसटी एक जुलाई से लागू हो जाएगी।

एक समाचार चैनल से बातचीत में जेटली ने कहा, "अधिकारी करों की दर तय करने पर काम कर रहे हैं। किसी तरह का चौंकाऊ बदलाव नहीं होगा, क्योंकि हम पहले ही कह चुके हैं कि पहले चरण में किसी तरह का चकित करने वाला काम न कर मौजूदा दरों के ही अनुरूप कर निर्धारित किए जाएंगे और मौजूदा कर श्रेणियों के करीब ही होंगे। मुझे ऐसा लगता है कि वस्तुओं पर लगने वाली कर की दरों में तेज गिरावट नहीं होगी। इसमें मामूली कटौती होगी। सेवा कर में मामूली बढ़ोतरी होगी। यह संतुलनकारी होगा, जिसे करों के जरिए अर्जित होने वाले राजस्व को लगभग उतना ही रखने के लिए किया जाएगा।" "

उन्होंने आगे कहा "जुलाई में इसके लागू होने की संभावना नजर आ रही है, क्योंकि धीरे-धीरे राज्य अपने यहां जीएसटी को मंजूरी दे रहे हैं। मई के आखिर तक करीब सभी राज्यों द्वारा जीएसटी को मंजूरी मिल जाने की उम्मीद है।" 

जीएसटी परिषद 18-19 मई को बैठक करेगा, साथ ही उन्होंने कृषि आय पर कर लगाने की अटकलों को भी खारिज करते हुए उन्होंने कहा, "पहली बात तो यह कि यह राज्यों का विषय है और केंद्र इस तरह का कोई कर नहीं लगा सकता।"



इस खबर को शेयर करें


Comments