मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा में यह घोषणा की कि, अब प्रदेश सरकार शहीद के परिजनों को 1 करोड़ रुपए देगी। इससे पहले विधानसभा में बुधवार को भी मंदसौर जिले में किसानों पर गोलीकांड और उनकी समस्याओं को लेकर आए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने यह घोषणा प्रमुख विपक्षी दल की तरफ से बार—बार यह सवाल पूछे जाने के बाद की कि मंदसौर गोलीकांड में मारे गये किसानों को एक करोड़ का मुआवजा क्यों दिया गया। स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के सवालों के जवाब देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने 50 लाख मुआवजे की मांग की थी यह सोचकर कि 10 लाख तो मुआवजा मिल ही जायेगा। लेकिन मेरी अंतरआत्मा से मुझे लगा कि अगर इन मृतक किसानों के परिवारों को 1 करोड़ मुआवजा दिया जाये तो वे अपना बाकी जीवन आराम से गुजर बसर कर सकेंगे।
इसके पहले कांग्रेस के एक विधायक ने यह सवाल उठाया था कि इतना मुआवजा तो शहीदों को भी नहीं दिया जाता तो इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब मध्यप्रदेश सरकार शहीदों को भी 1 करोड़ का मुआवजा देगी।
Comments