मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश के कुल 16 वरिष्ठ अधिकारियों को भारत सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नत किया है. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में यह चयन सूची 2023 और 2024 की रिक्तियों के आधार पर अधिसूचित की गई है.
मध्यप्रदेश के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा जनसम्पर्क विभाग के उपसचिव डॉ. कैलाश बुंदेला को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में प्रोन्नत किया गया है.
भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा शनिवार को जारी राजपत्र में 2023 की चयन सूची में उनका नाम शामिल किया गया है.
यह चयन सूची भारतीय प्रशासनिक सेवा (नियुक्ति द्वारा पदोन्नति) विनियम, 1955 के अंतर्गत तैयार की गई है. इसमें मध्यप्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा के उन अधिकारियों को IAS कैडर में प्रोन्नति दी गई है, जिनकी वरिष्ठता और योग्यता नियमानुसार तय की गई थी.
डॉ. बुंदेला, लंबे समय से राज्य प्रशासनिक सेवा में अपनी दक्षता और ईमानदारी के लिए पहचाने जाते रहे हैं. राज्य सरकार ने उनका नाम प्रस्तावित किया था, जिसे केंद्र सरकार ने 4 सितम्बर 2025 को मंजूरी प्रदान की.सूत्रों के अनुसार, इस प्रोन्नति से मध्यप्रदेश के प्रशासनिक ढांचे को नई ऊर्जा मिलेगी और राज्य स्तर पर अनुभवी अधिकारियों की भागीदारी IAS में बढ़ेगी.गौरतलब है कि इस वर्ष 2023 की सूची में आठ अधिकारियों को IAS कैडर में जगह मिली है
2023 की चयन सूची में कुल 8 अधिकारी को शामिल किया गया है :
नारायण प्रसाद नामदेव
डॉ. कैलाश बुंदेला
नंदा भलावे कुशरे
अनिल कुमार डामोर
सविता झनिया
सारिका भूरिया
कमल सोलंकी
जितेंद्र सिंह चौहान
इसी तरह 2024 की चयन सूची में भी 8 अधिकारी हैं:
संतोष कुमार टागोर
निशा डामर
राकेश कुशरे
शैली कनश
रोहन सक्सेना
कविता बटला
सपना अनुराग जैन
आशीष कुमार पाठक
इन दोनों सूचियों को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद जारी किया गया है. अब ये सभी अधिकारी मध्यप्रदेश कैडर में IAS के रूप में अपनी सेवाएं देंगे. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि इन प्रोन्नतियों से मध्यप्रदेश के प्रशासनिक ढांचे को नई ऊर्जा मिलेगी और नीति-निर्माण से लेकर क्रियान्वयन तक का तंत्र और अधिक सशक्त होगा.
Comments