Breaking News

14 आईएएस अधिकारियों के तबादले, दीपक सक्सेना को मिली जनसंपर्क की कमान

खास खबर            Sep 08, 2025


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश सरकार ने आज 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। आईएएस सुदाम खांडे को इंदौर कमिश्नर बनाया गया है। जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना को जनसंपर्क और माध्यम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कलेक्टर आशीष सिंह को अपर सचिव के साथ उज्जैन संभाग तथा मेला अधिकारी का अतिरक्त् प्रभार सौंपा गया है।

इनके अलावा आईएएस अभिषेक सिंह, दीपक सिंह, दीपक कुमार सक्सेना, शिवम वर्मा, आगर मालवा कलेक्टर राघवेंद्र सिंह को जबलपुर कलेक्टर बनाया गया है।साथ ही आईएएस दिलीप यादव, गुंचा सनोवर, आशीष तिवारी, जयति सिंह,प्रीति यादव, परीक्षित संजय राव झाड़े, और रामामप्रकाश अहिरवार की भी जिम्मेदारियां बदली गई हैं1

 


Tags:

malhaar-media 14-ias-transfered ias-deepak-saksena-became-jansamapark-commissinor

इस खबर को शेयर करें


Comments