Breaking News

चुनाव के दौरान मप्र में पीएम के दौरे का रिकार्ड भी बनेगा

चुनाव            Apr 23, 2024


 मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सभी तरह के संसाधनों पर हक देश के सभी वर्ग के लोगों का है। कांग्रेस ने मेनिफेस्टो में वर्ग विशेष के लिए संसाधनों पर हक की बात लिखकर निंदनीय काम किया है।

इसके लिए कांग्रेस को देश के सभी वर्ग के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भोपाल में होने वाला रोड शो ऐतिहासिक होगा और चुनाव के दौरान उनके एमपी दौरे का रिकार्ड भी बनेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को एमपी में होने वाले इस दौरे के साथ पीएम मोदी के दौरे का रिकार्ड बन रहा है। पीएम मोदी की ओर से मध्यप्रदेश को दी गई सौगातों का हिसाब लगाएं तो पता चलता है कि सवा लाख करोड़ की सौगातें मिली है।

सौ दिन में पार्वती-काली सिंध- चंबल नदी परियोजना और केन-बेतवा परियोजना की सौगात पीएम मोदी ने दी है। केंद्र ने सब क्षेत्रों समान समान रूप से विकास में सौगात दी है।

साढ़े 15 हजार करोड़ रुपए रेलवे के विकास पर एमपी में खर्च हो रहा है। आईटी से इंडस्ट्री, कृषि समेत सभी सेक्टर में विकास के लिए उदारतापूर्वक संसाधन केंद्र की ओर से मिल रहा है। चुनाव आचार संहिता के बाद जबलपुर, बालाघाट, नर्मदापुरम, दमोह में पीएम सभा कर चुके हैं। एमपी में आचार संहिता के दौरान पांचवी बार कल सागर और हरदा में सभा करने के बाद भोपाल में रोड शो करने वाले हैं।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बिना कुछ कहे प्रचार का नया तरीका अपनाया है। जबलपुर में पिछले रोड शो में कमल का फूल देकर और हाथों में कमल का फूल लेकर चुनाव प्रचार की नई मिसाल पीएम मोदी ने पेश की है।

इसमें बिना कुछ कहे ही उन्होंने पार्टी का चुनाव प्रचार किया है। भोपाल के रोड शो को लेकर मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि पीएम मोदी का रोड शो एक किमी का होगा। रोड शो में 200 से अधिक मंचों पर अलग-अलग प्रकार से पीएम मोदी का अभिनंदन होगा। कलाकार, साधु संत, अलग-अलग वर्गों के लोग पीएम मोदी का स्वागत रोड शो में करेंगे।

दुल्हन की तरह भोपाल सजेगा। बंगाली समाज की बहने शंखध्वनि के साथ अभिनंदन करेंगे। व्यापारी भी अपने प्रतिष्ठान से पीएम मोदी का स्वागत, अभिनंदन करेंगे। सांस्कृतिक झांकिया भी रहेंगी। उन्होंने भोपाल और एमपी के लोगों से अपील की कि जैसे विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी के मन में एमपी का नारा दिया था वैसे सभी से एक बार फिर आग्रह है कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी पीएम मोदी के मन में एमपी का भाव दिखाएं।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि मैंने कांग्रेस का मेनिफेस्टो देखा जिसमें लिखा है कि किसी वर्ग विशेष के लिए बात कही गई है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी कहा था कि सभी तरह के संसाधनों पर हक मुसलमानों का है। कांग्रेस के मेनिफेस्टो में फिर इस बात को कहा गया है। इसके लिए कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए। इस बात की मैं निंदा करता हूं। कांग्रेस की फितरत में ही रहा है कि जो कहते हैं उससे मुकर जाते हैं।

वोटिंग कम होने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार अप्रेल में चुनाव हुए हैं जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में मई में वोटिंग हुई थी। इस समय फसल कटाई का दौर चल रहा है और शादी विवाह का सीजन भी चल रहा है। इसलिए वोटिंग कम हुई है।

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के प्रचार में न आने को लेकर कहा कि वे प्रचार करने जाएंगी। पीएम मोदी के भोपाल आने को लेकर कहा कि हम चुनाव लड़ रहे हैं तो जनता के बीच वोट मांगने के लिए आना पीएम मोदी की विनम्रता का परिचायक है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments