Breaking News

श्योपुर सीहोर में लागू आचार संहिता, विजयपुर बुधनी में 13 नवम्बर वोटिंग

चुनाव            Oct 16, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश के दो जिलों की दो विधानसभा सीटों सीहोर के बुधनी और श्योपुर की विजयपुर विधानसभा सीट पर चुनाव की घोषणा के साथ ही आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनावी तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि श्योपुर और सीहोर जिले की सम्पूर्ण सीमाक्षेत्र में आदर्श आचार संहिता पूरी तरह से प्रभावशील हो गई है।

श्री सुखवीर सिंह ने बताया कि दल पदाधिकारियों से आदर्श आचार संहिता का शब्दशः पालन करने की अपील की। उन्होंने दल पदाधिकारियों को बताया कि उप निर्वाचन के लिए 18 से 25 अक्टूबर तक नाम-निर्देशन पत्र भरे जाएंगे। नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर को होगी और 30 अक्टूबर तक नाम-निर्देशन पत्र वापस लिये जा सकेंगे। मतदान 13 नवम्बर को एवं मतगणना 23 नवम्बर को होगी।

विजयपुर में 327 एवं बुधनी में हैं 363 मतदान केंद्र

सीईओ श्री सिंह ने बताया कि विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 327 एवं बुदनी विधानसभा क्षेत्र में 363 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।

विजयपुर एवं बुधनी में मतदाता

सीईओ श्री सिंह ने बताया कि श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 2 लाख 54 हजार 750 मतदाता हैं, जिसमें 1 लाख 21 हजार 01 महिला मतदाता और 1 लाख 33 हजार 554 पुरुष मतदाता हैं। थर्ड जेण्डर मतदाता 02 और सर्विस वोटर्स 103 हैं।

इसी प्रकार सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 2 लाख 76 हजार 591 मतदाता हैं, जिसमें 1 लाख 33 हजार 280 महिला मतदाता और 1 लाख 43 हजार 111 पुरूष मतदाता हैं। थर्ड जेण्डर 06 और सर्विस वोटर्स 194 हैं।

उप निर्वाचन कार्यक्रम

18 अक्टूबर को उप निर्वाचन के गजट नोटिफिकेशन के साथ नाम-निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया होगी शुरू

25 अक्टूबर - नाम-निर्देशन पत्र भरने की अंतिम तारीख

28 अक्टूबर - नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा

30 अक्टूबर - नाम वापसी की अंतिम तारीख

13 नवम्बर - मतदान दिवस

23 नवम्बर - मतगणना दिवस

 


Tags:

code-of-conduct-effective sihore-and-sheopur-district 327-polling-stations-in-vijaypur 363-polling-stations-in-budhni budhni-sheopur-by-election

इस खबर को शेयर करें


Comments