Breaking News

बुधनी-विजयपुर में मतदान में धांधली की शिकायत लेकर कांग्रेस पहुंची चुनाव आयोग

चुनाव            Nov 13, 2024


 मल्हार मीडिया भोपाल1

मध्यप्रदेश के विजयपुर एवं बुधनी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे मतदान में धांधली का आरोप कांग्रेस ने लगाया है। अनियमितताएं एवं धांधली की शिकायत को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल घंटी बजाते हुए चुनाव आयोग पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। कांग्रेस नेताओं का कहना है। बुधनी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी लाड़ली बहना योजना का पैसा बंद कर देने के नाम पर मतदाताओं को डरा रही है। वोट डालने जाने वाली महिलाओं के नाम नोट किए जा रहे हैं और बीजेपी को ही वोट डालने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से दबाव डाला जा रहा है। विजयपुर सीट पर जबरन गिरफ्तारी और मारपीट के आरोप वाले वीडियो भी सीईओ को सौंपे गए हैं।

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने बताया कि लगातार चुनाव में हो रही गुंडे गर्दी और धंधाले बाजी की शिकायत आयोग से की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई इसलिए घंटी बजाते हुए आयोग के अधिकारियों को जगाने की कोशिश की गई है। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह, प्रदेश कांग्रेस अजा विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार, प्रवक्तागण जितेन्द्र मिश्रा, रवि वर्मा, अभिनव बरोलिया और विवेक त्रिपाठी सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की गई शिकायत में कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा है कि विजयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा को अनावश्यक गिरफ्तार किया गया है। इस क्षेत्र में मतदान में भारी अनियमितताएं और धांधली हो रही हैं, जिसे रोका नहीं जा रहा है। मतदान से एक दिन पहले मल्होत्रा के 20 से 25 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जबरन गिरफ्तार किया है और मताधिकार से वंचित किया जा रहा है। कांग्रेस ने यह भी शिकायत की है कि मतदान केंद्रों से मतदाताओं को खदेड़ा जा रहा है, जिसके वीडियो और फोटोग्राफ चुनाव आयोग को दिए गए हैं। नायक ने बताया कि चुनाव आयोग से यह शिकायत भी की गई है कि बुधनी विधानसभा सीट के 137 बूथ पर आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं को मतदान केंद्रों में बैठाया गया है। यह महिला वोटर्स से पूछ रही हैं कि लाड़ली बहना योजना का पैसा मिल रहा है या नहीं। अगर मिल रहा है तो अपना नाम बताओ। अगर बीजेपी नहीं जीती तो अगले माह से लाड़ली बहना योजना का पैसा नहीं मिलेगा।

इन बिंदुओ पर की शिकायत

 विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को मतदान दिवस पर अनावश्यक रूप से गिरफ्तार किया गया है जो कि लोकतंत्र के परमपराओं के अनुरूप है, जबकि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपने निर्वाचन कार्यों का संचालन कर रहे थे।

  1. विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में रात्रि में ही करीब 20-25 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा जबरिया गिरफ्तार कर लिया गया, उन्हें मतदाधिकार से वंचित किया गया।
  2. विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में ही आदिवासी वर्ग में मतदाता पर्ची वितरित न किये जाने से उन्हें मताधिकार से वंचित किया जा रहा है तथा मतदान केन्द्र पर पुलिस द्वारा मारपीट कर मतदाताओं को खदेडा जा रहा है, जिसकी वीडियो ग्राफ एवं शिकायत चुनाव आयोग को प्रेषित की गई हैं।
  3. बुधनी विधानसभा क्षेत्र में अधिकांश मतदान केन्द्रों में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को भाजपा द्वारा 1500-1500 रूपये का भुगतान कर उनकी ड्यूटी लगाई गई है, ताकि वे लाडली योजना के लाभ के बारे में महिला मतदाताओं को बता सकें और भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करती रहें।
  4. बुधनी विधानसभा क्षेत्र के शाहगंज में अल्पसंख्यक वर्ग के मतदाताओं से भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान करने जाते समय उनसे पर्चियां छीनी जा रही है, आपका मतदान हो गया कहकर उन्हें भगाया जा रहा है, इससे वहां भय का वातावरण निर्मित किया जा रहा है।

कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि विजयपुर एवं बुधनी विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन द्वारा खुलकर कांग्रेस समर्थित मतदातओं को प्रताडित किया जा रहा है भय का वातावरण निर्मित किया जा रहा है जिसमें पुलिस प्रशासन की मुख्य भूमिका है एवं वे भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का लगातार प्रयास कर रहे है। चुनाव को निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के उद्देश्य से तत्काल कार्यवाही करने की मांग कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की है।

 


Tags:

budhni-vijaypur-by-election mp-congress

इस खबर को शेयर करें


Comments