Breaking News

छिंदवाड़ा में बंपर वोटिंग से कमलनाथ आश्वस्त एक्स पर लिखी बड़ी बात

चुनाव            May 20, 2024


मल्हार मीडिया डेस्क भोपाल।

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुका है. प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में मतदान हुआ. अब परिणामों का इंतजार है. विशेषकर मध्य प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल और चर्चित सीट छिंदवाडा के परिणाम का सबको बेसब्री इंतजार है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां प्रदेश भर की अन्य सीटों की अपेक्षा सबसे ज्यादा मतदान हुआ है. अब कमलनाथ पूरे फुलफॉर्म में नजर आ रहे हैं.

 आपको बता दें पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का फोकस अपनी लोकसभा सीट यानि की छिंदवाड़ा पर रहा है. उन्होंने पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ा है. गौरतलब है कि बीते दिनों चुनाव आयेाग ने मध्य प्रदेश के हर लोकसभा सीट के मतदान प्रतिशत के फाइनल आंकड़े जारी कर दिए हैं. इनके अनुसार छिंदवाड़ा में सबसे ज्यादा 80 प्रतिशत मतदान हुआ है. यही कारण है कि कमलनाथ अपनी जीत और बीजेपी की हार को लेकर काफी आस्स्वत नजर आ रहे हैं.

कमलनाथ ने सोशल मीडिया X पर लिखा कि, "इस लोकसभा चुनाव में भाजपा के ढोल की पोल खुल गई है. भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने और जनता को बुनियादी मुद्दों से भटकाने का प्रयास कर रही है. लेकिन, जनता शिक्षा, रोज़गार, महँगाई और विकास जैसे बुनियादी मुद्दों पर टिकी हुई है. यह चुनाव देश की जनता की जागृति की अद्भुत मिसाल है.

 कमलनाथ आगे लिखते हैं कि, "अब भारत के 140 करोड़ लोगों को अच्छी तरह समझ आ गया है कि देश के विकास का मतलब जन-जन का विकास होता है, और यह विकास तब तक नहीं हो सकता, जब तक नौजवान को रोज़गार, किसानों को फ़सल का उचित मूल्य, महिलाओं को आर्थिक सहायता, व्यापारी को व्यापार करने का अनुकूल माहौल और समाज के वंचित वर्ग को बराबरी की हिस्सेदारी नहीं मिलती".

उन्होंने आगे कहा "कांग्रेस के न्याय पत्र ने देश के नागरिकों में नयी आशा और ऊर्जा का संचार किया है.  चुनाव के पहले चार चरणों में मतदाता कांग्रेस के पक्ष में आए हैं. और बाक़ी के तीन चरण में उससे भी ज़्यादा समर्थन कांग्रेस पार्टी को देने वाले हैं. जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस॥"

कमलनाथ लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर एक्टिव हुए हैं, यही कारण है कि लोग उनकी इस एक्टिविटी को चुनाव में जीत से जोड़कर देख रहे हैं. अब देखना होगा कि कमलनाथ का ये आत्मविश्वास 4 जून को कामयाब होता है या फिर नहीं, क्योंकि बीजेपी ने छिंदवाड़ा जीतने के लिए पूरी ताकत के साथ लड़ाई लड़ी है.

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments