मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश भाजपा की चुनाव समिति ने सर्वसम्मति से वन मंत्री रामनिवास रावत को विजयपुर से प्रत्याशी चुना. दूसरी ओर बुधनी विधानसभा को लेकर बीजेपी पैनल का गठन करेगी.
इस बैठक में उपचुनाव के संभावित नामों पर चर्चा की गई. पदाधिकारियों ने कहा कि पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है.
भाजपा ने विजयपुर-बुधनी विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश चुनाव समिति की बैठक की. इसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ प्रदेश के तमाम मंत्री-विधायक-पदाधिकारी मौजूद थे.
ये दोनों उपचुनाव सरकार के कामों के आधार पर लड़े जाएंगे. सीहोर से पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव, जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, प्रदेश मंत्री रघुनाथ भाटी और सुनील चौहान का नाम पैनल के लिए सामने आ रहा है.
गौरतलब है कि भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत का जन्म 21 जनवरी 1960 को सुनवई गांव तहसील विजयपुर में हुआ था. उनके पिता का नाम गणेश प्रसाद रावत और माता का नाम भंती बाई रावत है.
मंत्री रामनीनिवास रावत का व्यवसाय खेती किसानी है. उन्होंने जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर से बीएससी, एमए (इतिहास-गोल्ड मेडलिस्ट), एलएलबी तक शिक्षा ली है.
रावत पहली बार 1988 में कृषि उपज मंडी समिति विजयपुर के अध्यक्ष बने. साल 1990 में मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव लड़े और निर्वाचित हुए.
इसके बाद हाल ही में उन्होंने साल 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ा और जीते. 6 बार के विधायक रावत दिग्विजय सिंह मंत्रिमंडल में मंत्री भी रह चुके हैं.
इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने बीजेपी के नाराज विधायकों से चर्चा की.
इस चर्चा के बाद देवरी से विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने कहा कि जिन लोगों ने मुझे यहां तक पहुंचाया उनकी मांगों को लेकर मेरी नाराजगी थी. लेकिन, अब नाराजगी खत्म हो गई है.
सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी व्यक्त करने पर पटेरिया ने कहा कि जब आदमी क्षणिक आक्रोश और डिप्रेशन में आता है तब वह एग्रेसिव हो जाता है. उस समय मैं दुखी था.
सभी विधायकों की बातें सुनी जा रही हैं. पार्टी एकजुट है. वहीं, सागर के नरियावली विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है. पार्टी दफ्तर आया हूं. कुछ विषय है जिनको लेकर आलाकमान से बात करूंगा.
Comments