मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा लोकसभा सीट से आज शुक्रवार 19 अप्रैल को नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान ने विजय तिलक किया। नामांकन करने के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'जनसेवा मेरे जीवन का लक्ष्य है। जीवन का प्रत्येक क्षण, प्रत्येक श्वास जनता के लिए ही समर्पित है।'
पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा से भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने नामांकन से पूर्व रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने नामांकन दाखिल करने पर कहा, 'यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे फिर जनता की सेवा करने का मौका मिला है... बहुत उत्साहपूर्ण वातावरण है...।' इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि बढ़ना है, बढ़ते जाना है, देश को वैभवशाली बनाना है।
पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा से भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन में आमसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र मेरा परिवार है। मेरा सौभाग्य है कि इस धरती की सेवा का पुन: अवसर मिला है। मेरे भाई-बहन, बेटा-बेटी, भांजे-भांजी और बुजुर्ग सब प्रसन्न हैं, उत्साह से वातावरण भरा है। उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि मैं यहां नेता की तरह चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। जनता-जनार्दन चुनाव लड़ रही है।
गौरतलब है कि रोड शो के दौरान खुली जीप में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे और जनता का अभिवादन करते दिखे। नामांकन रैली के दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी पदाधिकारी-कार्यकर्ता मौजूद
विदिशा संसदीय सीट पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का गढ़ है। वे इस सीट से पांच बार सांसद रह चुके हैं और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जब यह सीट छोड़ी थी तो उपचुनाव में शिवराज सिंह चौहान लड़े थे और जीते थे। अब छठवीं बार बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान को विदिशा सीट से प्रत्याशी बनाया है।
Comments