मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (19 अप्रैल) को विदिशा संसदीय सीट के लिए अपना नामांकन जमा करेंगे. वह पांच बार इस सीट से सांसद रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान सह परिवार रायसेन पहुंच गए हैं और नामांकन सभा को संबोधित कर रहे हैं.
इस दौरान रायसेन में नामांकन रैली भी निकाली जाएगी. शिवराज सिंह चौहान विदिशा संसदीय सीट से छठवीं बार चुनाव लडऩे जा रहे हैं.
शिवराज की पत्नी ने घर से निकलने से पहले उनकी आरती उतारी जबकि पूरे परिवार ने एकसाथ सेल्फी भी ली. बता दें कि उनके सामने कांग्रेस ने दो बार के सांसद रहे प्रतापभानु शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है.
मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में मतदान होना है. आज पहले चरण के लिए वोटिंग हैं. जबकि तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया जमा करने का आज अंतिम दिन है. 12 अप्रैल से जारी नामांकन क्रिया में गुरुवार को 33 अभ्यर्थियों ने 46 नाम निर्देशन.पत्र प्रस्तुत किए थे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के अनुसार 12 अप्रैल से अब तक 83 अभ्यर्थियों द्वारा 124 नाम निर्देशन.पत्र दाखिल किए जा चुके हैं.
शिवराज ने नामांकन दाखिल करने से पहले एक वीडियो भी जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा, ''विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र के बहनों-भाइयों, भांजे-भांजियों! मैंने अपनी संपूर्ण क्षमता से आपकी सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए हैं.
एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने आपकी सेवा का सौभाग्य प्रदान किया है. आज बीजेपी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर रहा हूं, इस अवसर पर आपका स्नेह, सहयोग और बुजुर्गों का आशीर्वाद मिले; यही प्रार्थना है.''
शिवराज का गढ़ है विदिशा
बता दें विदिशा संसदीय सीट पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का गढ़ है. वे इस सीट से पांच बार सांसद रह चुके हैं. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जब यह सीट छोड़ी थी तो उपचुनाव में शिवराज सिंह चौहान लड़े थे और जीते. शिवराज सिंह चौहान इस सीट पर पांच बार 1991, 1996, 1998, 1999, 2004 में सांसद का चुनाव जीत चुके हैं.
7 मई को होगा मतदान
तीसरे चरण में प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इन सीटों में मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़, बैतूल शामिल हैं. इन सीटों में से तीन लोकसभा सीटें हॉट बनी है, जिनमें विदिशा, राजगढ़ और गुना शामिल हैं. गुना संसदीय सीट से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान में हैं, जबकि राजगढ़ से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और विदिशा से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान मैदान में हैं.
जनसभा के दौरान लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, श्रीमती साधना सिंह चौहान, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, प्रदेश शासन के मंत्री करण सिंह वर्मा, कृष्णा गौर, सांसद रामाकंत भार्गव, विधायक रामेश्वर शर्मा, पूर्व मंत्री व विधायक रामपाल सिंह, प्रभुराम चौधरी, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व भोपाल के पार्टी प्रत्याशी आलोक शर्मा, विधायक सुरेन्द्र पटवा, सुरेश राय, सूर्यप्रकाश मीणा, कैलाश जाटव, राम किशन पटेल, हरि सिंह, पूर्व सांसद आलोक संजर, भोपाल जिला अध्यक्ष सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए रहे.
Comments