Breaking News

मप्र की 6 सीटों पर मतदान आज, नक्सल प्रभावित एक बूथ पर 10 बजे तक 100% वोटिंग

चुनाव            Apr 19, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।  

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश की 6 सीटों छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, शहडोल और सीधी पर वोटिंग हो रही है। इन 6 सीटों पर 1.13 करोड़ से ज्यादा मतदाता 88 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।

जबलपुर सीट पर सबसे ज्यादा 19 प्रत्याशी और सबसे कम 10 प्रत्याशी मंडला सीट पर हैं। शहडोल के एक नक्सल प्रभावित बूथ पर सुबह 10 बजे के पहले 100% वोटिंग हो गई। यहां 80 वोटर हैं। सभी 6 सीटों पर 11 बजे तक 30.46% मतदान हुआ। उधर, शहडोल, बालाघाट और सीधी के बूथों पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया।

मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चलेगा। नक्सल प्रभावित बालाघाट के 3 विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा, लांजी और बैहर में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। नक्सल गतिविधियों के मद्देनजर जबलपुर में एयर एंबुलेंस और बालाघाट में हेलिकॉप्टर भी रखा गया है।

छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम आहाके का एक वीडियो सामने आया है। इसमें विक्रम कह रहे हैं, मैंने पिछले दिनों एक पार्टी जॉइन की थी। तब से लगातार घुटन महसूस हो रही थी कि जिस व्यक्ति ने छिंदवाड़ा का विकास किया उसके साथ ही मुझे खड़ा रहना चाहिए।

मैं नकुलनाथ को वोट दूंगा। उन्होंने छिंदवाड़ा के वोटरों से भी नकुल को वोट देने का अनुरोध किया। गौरतलब है कि, विक्रम ने पिछले दिनों कांग्रेस छोड़कर भाजपा जॉइन की ली थी।

छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम आहाके का एक वीडियो सामने आया है। इसमें विक्रम कह रहे हैं, मैंने पिछले दिनों एक पार्टी जॉइन की थी। तब से लगातार घुटन महसूस हो रही थी कि जिस व्यक्ति ने छिंदवाड़ा का विकास किया उसके साथ ही मुझे खड़ा रहना चाहिए।

मैं नकुलनाथ को वोट दूंगा। उन्होंने छिंदवाड़ा के वोटरों से भी नकुल को वोट देने का अनुरोध किया। बता देंय, विक्रम ने पिछले दिनों कांग्रेस छोड़कर भाजपा जॉइन की ली थी।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments