मल्हार मीडिया भोपाल।
लो-फेयर एयरलाइंस स्पाइस जेट का बेस स्टेशन बंद होने के साथ ही भोपाल से दक्षिण भारत का हवाई कनेक्शन कमजोर हो गया है। चेन्नई सहित साउथ के कई शहरों तक भोपाल से सीधी उड़ान नहीं है। दक्षिण भारत के अधिकांश शहरों तक ट्रेन से जाने में औसत 24 घंटे का समय लगता है। ऐसे में सीधी उड़ानों का सख्त जरूरत महसूस की जा रही है।
स्पाइट जेट ने भोपाल से पहली बार हैदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई एवं कोच्चि का हवाई कनेक्शन जोड़ा था। कंपनी ने पहली उदयपुर, जयपुर, सूरत, शिर्डी जैसे टूरिस्ट फ्रेंडली शहरों तक भी उड़ान शुरू की। कंपनी का बेस स्टेशन बंद होने के बाद इंडिगो ने उदयपुर, जयपुर, हैदराबाद एवं बेंगलुरू उड़ान शुरू कर यात्रियों को राहत दी लेकिन चैन्नई, कोच्चि, कोयम्बटूर, मदुराइ, मैसूर आदि शहरों तक सीधी उड़ान प्रारंभ नहीं हो पा रही है। धार्मिक नगरी तिरूपति बालाजी तक भी भोपाल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जाते हैं। सीधी उड़ान नहीं होने के कारण उन्हें दूसरे शहरों से होकर जाना पड़ता है। ऐसे में समय एवं किराया अधिक खर्च करना पड़ता है।
भोपाल से सूरत, शिर्डी एवं कोलकात्ता तक पिछले पांच साल से उड़ान बंद है। स्पाइस जेट का बेस स्टेशन बंद होने के बाद किसी भी कंपनी ने इन शहरों तक सीधी उड़ान शुरू करने की पहल नहीं की है। शिर्डी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्पाइस जेट की उड़ान बेहद सुविधाजनक थी।
इसका शेड्यूल भी श्रद्धालुओं को पसंद आ रहा था। उड़ान सुबह आठ बजे भोपाल से टेकआफ होती थी। शाम सात बजे शिर्डी से उड़ान भोपाल आती थी। श्रद्धालु एक ही दिन में शिर्डी दर्शन कर वापस भी लौट आते थे।
इंडिगो के बेड़े में जल्द ही 30 नए विमान शामिल होने हैं। कंपनी अपने बेड़े में एयर बस ए 320 नियो, ए 321 नियो एवं ए 321 एक्सएलआर विमान शामिल करने जा रही है। इस खबर से एयरपोर्ट अथारिटी उत्साहित है। अथारिटी को उम्मीद है कि30 में से कम से कम दो उड़ानें भोपाल को मिलेंगे।
ट्रेवल एजैंट ओमप्रकाश शेरू को कहना है भोपाल से धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से उड़ानों की मांग बहुत अधिक है लेकिन सीधी उड़ानें नहीं हैं। दक्षिण भारत के कई शहरों तक यात्री जाते हैं। खासतौर पर चैन्नई, तिरूपति बालाजी एवं मैसूर तक श्रद्धालु जाते हैं पर उड़ान नहीं है। शिर्डी उड़ान भी शुरू होनी चाहिए।
एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी भोपाल का साऊथ कनेक्शन पहले से मजबूत करेंगे। चैन्नई एवं तिरूपति जैसे शहरों तक सीधी उड़ान जरूरी है। हम इंडिगो के संपर्क में हैं। उम्मीद है कि इन विमानों में से कुछ विमान भोपाल से संचालित होंगे। एयर इंडिया प्रबंधन से भी लगातार चर्चा चल रही है।
Comments