Breaking News

भाजपाई नेता पर आरोप, महाकाल के प्रसाद की दाल को किया जूठा

खास खबर            Sep 29, 2024


 मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक भाजपा नेता की हरकत ने सियासत गर्मा गई है। यहां प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री और उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल के साथ प्रसाद का निरिक्षण करने महाकाल मंदिर पहुंचे जिला महामंत्री संजय अग्रवाल ने प्रसाद बनने में इस्तेमाल होने वाली दाल को ढेर से उठाकर चखा और बची दाल को वापस चक्की में पीसने के लिए फ़ेंक दिया।

भाजपा नेता द्वारा की गई यह हरकत कैमरे में कैद हो गई जिससे कांग्रेस भाजपा पर हमलावर है। कांग्रेस के नेता भाजपा पर श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचने का आरोप लगा रहे है।

मामले को तूल पकड़ता देख दाल चखने वाले भाजपा नेता ने वीडियो जारी कर सफाई दी जिसमे उन्होंने माफ़ी भी मांगी है।

कांग्रेस प्रवक्ता अजीत सिंह ने भाजपा नेता का वीडियो को शेयर करते हुए भाजपा पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा ने श्रद्धालुओं की भावना को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि ‘दाल की क्वालिटी चेक करने के नाम पर चक्की में डालते समय चखना और बची दाल को वापस चक्की में फ़ेंक देना बेहद शर्मनाक है।’

इसके अलावा उज्जैन की तराना सीट से कांग्रेस विधायक महेश परमार ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लिखा कि ‘प्रभारी मंत्री जी आज उज्जैन में आप और आपके साथ भाजपा नेता प्रसाद की शुद्धता की जांच करने गए थे या उसे झूठा कर अशुद्ध करने?आपको बाबा महाकाल और लाखों भक्तों से माफी मांगना चाहिए।यह भक्तों की धार्मिक भावनाओं का अपमान है!’

मामले को तूल पकड़ता देख भाजपा के जिला महामंत्री संजय ने सफाई देते हुए एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा ‘मैं दाल का व्यापारी हूं।

मैंने दाल की गुणवत्ता चखने के लिए उसको मुंह में लिया था, मैंने जूठी दाल वापस नहीं डाली है।’ उन्होंने कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर कहा कि ‘मैं कांग्रेस नेताओं से करबद्ध निवेदन करता हूं कि वे राजनीति को मंदिर से दूर रखें, इसके बाद भी अगर मुझसे कोई गलती हुई है, तो मैं उसकी क्षमा मांगता हूं।’

गौरतलब है कि, करीब दो दिन पहल महाकाल मंदिर के परिसर में एक निर्माणधीन दीवार के ढह जाने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। इसी दीवार और मंदिर के आस-पास चल रहे निर्माण और मंदिर के प्रसाद की शुद्धता का निरिक्षण करने के लिए मोहन सरकार में राज्य मंत्री और उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टटवाल अन्य भाजपा नेताओं के संग महाकाल मंदिर पहुंचे थे।

 


Tags:

bjp-leader news-madhya-pradesh ujjain-news controvercy-ujjain mahakal-prasadesh

इस खबर को शेयर करें


Comments