Breaking News
Mon, 7 April 2025

आबकारी अधिकारियों के तबादले, एक दर्जन एडीईओ को डीईओ का प्रभार

खास खबर            Mar 20, 2025


मल्हार मीडिया भोपाल।

 मध्यप्रदेश में आबकारी अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। एक दर्जन एडीईओ को जिलों में डीईओ का प्रभार दिया गया है।

इंदौर संभाग के फ्लाइंग स्कवॉड के आबकारी उपायुक्त मुकेश नेमा को ग्वालियर मुख्यालय भेजा गया है। उज्जैन संभाग के फ्लाइंग स्कवॉड के आबकारी उपायुक्त संजय तिवारी को इंदौर संभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं राज्य स्तरीय फ्लाइंग स्कवॉड के सहायक आबकारी आयुक्त हर्षवर्धन राय को उज्जैन संभाग के आबकारी फ्लाइंग स्कवॉड का प्रभारी उपायुक्त बनाया गया है।

एन.पी. सिंह – प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी, नीमच

राजीव प्रसाद द्विवेदी – प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी, आगर-मालवा

राधेश्याम राय – प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी, निवाड़ी

संतोष सिंह कुशवाह – प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी, निवाड़ी

बद्रीलाल दांगी – प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी, मंदसौर

महेश कुमार गौड़ – प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी, भिंड

कमल सिंह सिकरवार – प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी, श्योपुर

रमहंस पचौरी – प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी, डिंडौरी

मुकैश मौर्य – प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी, पन्ना

संतोष कुमार सिंह – प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी, सागर संभाग

गोपाल सिंह राठौर को इंदौर भेजा

उमरिया के प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी गोपाल सिंह राठौर को इंदौर कार्यालय संभागीय फ्लाइंग स्क्वॉड का प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है। वहीं शाजापुर के सहायक जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार खत्री को उमरिया का प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments