Breaking News

आईएएस अनामिका सिंह ने लिया वीआरएस

खास खबर            Jan 27, 2026


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

उत्तरप्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग में कमिश्नर अनामिका सिंह 2004 बैच की आईएएस अफसर थीं.. उन्होंने वीआरएस ले लिया है.. अनामिका सिंह फतेहपुर की रहने वाली हैं और देश की सबसे बड़ी सेवा में अभी उनके 12 साल बाकी हैं..

ब्यूरोक्रेसी के गलियारों में होने रही चर्चाओं की मानें तो अनामिका सिंह यूपी छोड़कर केंद्र जाना चाहती थीं.. हाल ही में शासन ने उन्हें बरेली मंडल का कमिश्नर नियुक्त किया था.

हालांकि, ट्रांसफर के दो दिन बाद भी उनकी तैनाती का आदेश जारी नहीं हुआ.. बाद में आईएएस अफसरों की एक और लिस्ट आई जिसमें अनामिका सिंह का तबादला रद्द कर दिया गया..

अनामिका सिंह वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में सचिन रही हैं.. प्रशासनिक सेवा में उनकी पहचान एक मजबूत अफसर के रूप में थी.. उनकी गिनती सक्रिय अफसरों में की जाती है. उन्होंने अपने करियर में तमाम अलग-अलग विभागों में अहम जिम्मेदारी निभाई.. अनामिका सिंह नीति आयोग में डायरेक्टर के पद पर भी रह चुकी हैं..

अनामिका सिंह उन 5 अफसरों के ग्रुप में शामिल हो गई हैं जिन्होंने 2022 के बाद से अब तक आईएएस की नौकरी छोड़ी है..

इससे पहले आईएएस रेणुका कुमार, आईएएस जूथिका पाटणकर, आईएएस विकास गोठलवाल, आईएएस रिग्जिन सैम्फिल, आईएएस अमोद कुमार वीआरएस ले चुके हैं..

 


Tags:

malhaar-media ias-anamika-singh took-vrs commissioner-in-the-food-and-civil-supplies-department

इस खबर को शेयर करें


Comments