मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मध्यप्रदेश के दमोह के गंगा - जमना स्कूल में हिजाब मामला गर्माता जा रहा है। मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी पर कुछ लोगों ने स्याही फेंक दी। शिक्षा अधिकारी का कहना है कि कुछ संदिग्धों ने यह हरकत की है।
उन्होंने अचानक से स्याही फेंकी। मैं उनके नाम जानता हूं। वे गंगा - जमना मामले में यह सब कर रहे हैं, जबकि इस मामले में मेरा सीधा कोई लेना देना नहीं है।
हिजाब से शुरू हुआ गंगा जमना स्कूल का विवाद अब धर्मांतरण में बदल गया है। पिछले पांच दिनों से चल रहे हंगामे के बाद मंगलवार दोपहर स्कूल की तीनों शिक्षिकाएं कलेक्ट्रेट पहुंची।
उन्होंने अपने मूल दस्तावेज स्थापना कक्ष में मौजूद अधिकारिकों दिखाए। इस दौरान उन्होंने धर्मांतरण जैसे आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि वे बालिग थीं और अपनी मर्जी से प्रेम विवाह करते हुए धर्म परिवर्तन किया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की इस घटना में शामिल होने की निंदा की और इसे ग़लत बताया
Comments