Breaking News

मप्र के पुलिस अधिकारी कोरिया में सीखेंगे इमरजेंसी रिस्पॉन्स सर्विस की आधुनिक बारीकियां

खास खबर            Oct 27, 2025


 मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश पुलिस के 19 अधिकारी 9 दिन तक दक्षिण कोरिया में इमरजेंसी रिस्पॉन्स सर्विस की आधुनिक तकनीक की बारीकियां सीखेंगे।

 इसके लिए डीजीपी कैलाश मकवाणा ने पुलिस रेडियो और साइबर शाखा के स्पेशल डीजी से लेकर इंस्पेक्टर स्तर के अफसरों को चुना है।

इस दौरान मप्र के अफसर 108 एंबुलेंस की तर्ज पर डायल-100 सेवा को 10 साल तक इमरजेंसी रिस्पॉन्स के तौर पर चलाने का अनुभव भी साझा करेंगे।

गौरतलब है कि देश में मप्र पुलिस ने ही पहली बार इस सेवा को इमरजेंसी सेवा के तौर पर विकसित किया था, इस सेशन को पब्लिक सेफ्टी इमरजेंसी एंड स्मार्ट पुलिसिंग नाम दिया गया है।

25 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच यह प्रशिक्षण दक्षिण कोरिया के कोरिया डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी (केडीआईएस) में रखा गया है।

केडीआईएस एक प्रतिष्ठित सार्वजनिक नीति संस्थान है, जिसने पूर्व में मप्र के डिप्टी कलेक्टर्स के लिए मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए हैं।

इसके अलावा, यह संस्थान मप्र के स्कूल शिक्षा विभाग के लिए भी कई प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कर चुका है। यहां से इमरजेंसी रिस्पॉन्स को लेकर सीखी गई नई तकनीकों और नवाचारों को मप्र में लागू किया जाएगा।

 


Tags:

malhaar-media mp-police-officers-training emergency-response-service development-institute-school-of-public-policy south-koria police-radio

इस खबर को शेयर करें


Comments