Breaking News

मंदसौर पुलिस ने मिलाया 22 साल से बिछड़े माँ-बेटे को, एसआईआर से खुली राह

खास खबर            Jan 11, 2026


 मल्हार मीडिया ब्यूरो।

एसआईआर अपडेट के लिए एपिक नंबर खोजते एक युवक की मुलाकात 22 साल बाद अपनी माँ से हो गई। इसमें अहम भूमिका निभाई मंदसौर पुलिस ने।

मध्य प्रदेश पुलिस की पहल से एक 22 साल बाद एक बिछड़ा परिवार दोबारा मिल गया। मंदसौर का एक व्यक्ति जो 22 साल से लापता था उसे उसकी माँ से मिलाने में मंदसौर पुलिस ने अहम भूमिका निभाई।

मप्र पुलिस ने 22 साल से लापता व्यक्ति को उसकी माँ से मिलाकर पुलिस ने एक परिवार को पुनः जोड़ने का कार्य किया, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व का भी एक अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।

SIR ने जगाई उम्मीद

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण (S.I.R.) के तहत मतदाता सूची अपडेट करने के कार्य के दौरान प्राप्त सूचना से यह महत्वपूर्ण सुराग मिला कि लापता युवक अपनी जानकारी अपडेट कराने हेतु ग्राम पंचायत से अपने माता-पिता का एपिक नम्बर तलाश रहा है। यह सूचना उसकी माँ तक पहुँची और इसी आधार पर उन्होंने थाना स्तर पर आवेदन प्रस्तुत किया।

त्वरित कार्रवाई, संवेदनशीलता एवं प्रोफेशनलिज़्म का उदाहरण

मंदसौर पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई की। एक विशेष टीम गठित कर पंचायत, तहसील एवं निर्वाचन कार्यालय से आवश्यक रिकॉर्ड प्राप्त किए गए। तकनीकी एवं मैदानी प्रयासों के समन्वय के बाद टीम ने लापता व्यक्ति का वर्तमान पता सत्यापित किया और उसे परिवार सहित सुरक्षित रूप से खोज निकाला।

22 वर्षों का इंतजार हुआ समाप्त — माँ की आँखों में खुशी के आँसू

लापता व्यक्ति को सुरक्षित रूप से उसके घर लाकर उसकी माँ से मिलाया गया। 22 वर्षों की पीड़ा, व्याकुल प्रतीक्षा और परिवार को एकजुट होते देख पुलिस टीम की मेहनत सार्थक हुई और उपस्थित हर व्यक्ति भावुक हो उठा।

 


Tags:

malhaar-media mandsour-police reunite-mother-and-son

इस खबर को शेयर करें


Comments