Breaking News

खतरे में पुलिस, सरकार ने दी जानकारी, 16 महीनों में 461 हमले

खास खबर            Aug 05, 2025


 मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश में पुलिस भी सुरक्षित नहीं है. पुलिस पर लगातार हमले हो रहे हैं। राजय सरकार द्वारा विधानसभा में दी गई जानकारी में यह तथ्य सामने आया है।

प्रदेश में पिछले डेढ़ साल में पुलिसकर्मियों पर 461 हमले हुए हैं. इन हमलों में 612 पुलिसकर्मी घायल हुए जबकि 5 पुलिसकर्मी इन हमलों में शहीद हो गए. सरकार ने यह जानकारी कांग्रेस विधायक और पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन के सवाल के जवाब में दी है.

कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया कि प्रदेश में अपराधियों, माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे पुलिस पर भी हमले करने से नहीं बाज आ रहे.

विधानसभा में सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में हर दिन एक से ज्यादा हमले हो रहे हैं और उन हमलों में औसतन एक पुलिसकर्मी घायल हो रहा है. पुलिस पर हुए हमलों में कहीं पुलिस की गाड़ियों को निशाना बनाया जा रहा है, तो कही थाना बिल्डिंग की खिड़की-दरवाजों को तोड़ा गया. सरकारी एफआरवी वाहन पर पत्थर फेंककर उसके कांच तोड़ने की ढेरों घटनाएं भी सामने आईं.

इसी तरह पुलिस से झड़प के दौरान पुलिस के मोबाइल छीनकर तोड़ने के भी कई मामले सामने आए.

विधानसभा में सरकार ने बताया कि प्रदेश में 1 जनवरी 2024 से लेकर 30 जून 2025 तक प्रदेश भर में पुलिसकर्मियों पर 461 प्रकरण दर्ज किए गए. इनमें 612 पुलिसकर्मी घायल हुए. प्रदेश में पुलिस पर हमलों के सबसे ज्यादा मामले उज्जैन, राजगढ़, इंदौर, भोपाल जिलों में हुए हैं.

 

 

कांग्रेस विधायक के सवाल के जवाब में सरकार ने 9 दिसंबर 2021 से लेकर 12 जुलाई 2025 तक के बीच हुए अपराधों की जानकारी लिखित में दी है. सरकार द्वारा बताया गया कि इस दौरान इंदौर और भोपाल में कितने अपराध हुए हैं. इंदौर में इन 3 साल 8 महीनों के दौरान वाहन चोरी की 11 हजार 567 घटनाएं हुई हैं. जबकि लूट की 532, हत्या की 308, महिलाओं पर अत्याचार के 5045 और अनुसूचित जाति-जनजाति पर अत्याचार के 409 प्रकरण दर्ज किए गए हैं.

वहीं, भोपाल में चोरी के 2378, वाहन चोरी की 5654, लूट की 191, हत्या की 158, महिलाओं पर अत्याचार की 8664 और अनुसूचित जाति और जनजाति पर अत्याचार की 356 की घटनाएं हुई हैं.

 


Tags:

first-time-in-the-mp-vidhansabha madhya-pradesh-vidhansabha--monsoon-session malhaar-media police-in-danger-in-madhya-pradesh

इस खबर को शेयर करें


Comments