Breaking News
Sun, 6 April 2025

सवाल सीएम से था,जवाब देते रो पड़े मंत्री, विपक्षी विधायक बोले न्याय दिलवाईए

खास खबर            Mar 21, 2025


 मल्हार मीडिया भोपाल।

आज मध्यप्रदेश विधानसभा में अजीबोगरीब स्थिति बन गई जब विपक्षी विधायक के सवाल का जवाब देते हुए सरकार के मंत्री रो पड़े। हालांकि सवाल गृह विभाग से था और वह मुख्यमंत्री के पास है लेकिन मुख्यमंत्री की तरफ से विधानसभा में जवाब देने के लिए राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल को अधिकृत किया गया है

दरअसल आज प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक ने अपने बेटे और परिवार पर दर्ज मामले को लेकर प्रश्न किया था,जिस पर मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने उच्च स्तरीय जांच की बात कही और रोने लगे। इस दौरान कांग्रेस विधायक भी भावुक हो गए।

विधायक ने सदन में यह तक कहा कि पैर छूकर निवेदन कर रहा हूं न्याय दीजिए।

दरअसल सदन में मध्य प्रदेश के सार्वजनिक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि पुलिस का भी मनोबल बना रहे।

इस पर कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने पूरक प्रश्न में कहा कि हाथ जोड़कर पैर छूकर निवेदन कर रहा हूं न्याय दीजिए। मैं अब वो करूंगा जो उन्हें शोभा नहीं देता। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी अभय का समर्थन किया और कहा एक विधायक के साथ ऐसी घटना हो रही है। आपको पुलिस के मनोबल की पड़ी है। विधायक अभय दरअसल सिंह ने प्रभारी टीआई पर खुद के साथ बेटे पर गलत FIR दर्ज करने का आरोप लगाया था।

कांग्रेस विधायक भंवर सिंह शेखावत ने कहा कि जनता के चुने गए प्रतिनिध की दुर्गति हो रही है। सभी पुलिस वसूली में लग गई है। जनता के साथ दुर्व्यवहार के कारण पुलिस पिट रही है।

इसी पर कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा कि विधायकों पर एफआईआर दर्ज हो रही है, पुलिस तानाशाही पर उतारु है और मंत्री जी कह रहे हैं कि पुलिस का मनोबल बना रहे। पुलिस का व्यवहार जनता के प्रति दुर्व्यवहार में बदल गया है। गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास है। मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए लेकिन मुख्यमंत्री एक दिन भी जवाब देने सदन में नहीं आए। बेचारे नरेंद्र शिवाजी पटेल को जवाब दे रहे हैं लेकिन, मंत्री शिवाजी पटेल जवाब देते हुए रो पड़े।

 इस पर मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने जवाब देते हुए कहा कि टीआई को सस्पेंड कराएंगे, रीवा के चोरहटा के थाना प्रभारी अवनीश पांडे को निलंबित किया जाएगा।

मामला दरअसल 3 साल पहले का है जब अविनाश पांडे ने 16 दिसंबर 2022 में थाना चुरहट में एफआईआर दर्ज करवाई थी।  इसमें अभय मिश्रा और इनके परिवार के खिलाफ एफआईआर की गई थी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी इस मामले को उठाया। उन्होंने कहा कि एक विधायक के परिवार के साथ पुलिस अधिकारी मामनानी कर रहा है।  

एफआईआर करने वाला अधिकारी भी वही था और खत्म करने वाला भी। कांग्रेस विधायक हनी सिंह बघेल ने कहा मंत्री जी के बेटे के साथ भी ऐसा हो चुका है। वहीं, भवर सिंह शेखावत ने कहा की एक पुलिस वाले के कारण आप सभी के परिवार को नही झोंक सकते।



इस खबर को शेयर करें


Comments