मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज मध्य प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक संरचना में बदलाव किए जाएंगे। यह बदलाव जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक रहेंगे। इसके कारण मध्य प्रदेश में विकास के काम तेज गति से संचालित होंगे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जारी जनकल्याण और विकास की योजनाओं का क्रियान्वयन हमारी डबल इंजन की सरकार निरंतर प्रभावी रूप से कर रही है। निर्वाचन के माध्यम से प्रदेशवासियों ने विकास के प्रति जो विश्वास व्यक्त किया है, उससे संस्थाओं का मान और विश्वास बड़ा है।
हमारा प्रयास है कि प्रशासन का विकेंद्रीकरण हो, अर्थात जिले पर जिला स्तरीय इकाई, संभाग पर संभाग स्तरीय इकाई और प्रदेश स्तर पर प्रदेश स्तरीय इकाई काम करें। यह इकाइयां विकास गतिविधियों के धरातल पर क्रियान्वयन में अपना श्रेष्ठतम योगदान दें। नवनिर्वाचित विधायकों और मंत्रिपरिषद के सदस्यों के लि आवश्यक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा।
मध्य प्रदेश विधानसभा में आज की कार्यवाही का विवरण
बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। वे निर्विरोध चुने जाएंगे। उन्हें विपक्ष का साथ मिला है। विधानसभा अध्यक्ष का चयन 20 दिसंबर को होगा। प्रोटेम स्पीकर उन्हें शपथ दिलाएंगे।
मध्यप्रदेश में 16वीं विधानसभा का विशेष सत्र सोमवार से शुरू हो गया। चार दिन तक चलने वाले इस सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने 207 विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव पहले ही शपथ ले चुके हैं। इस तरह अब तक कुल 208 विधायकों की शपथ हो चुकी है। 12 विधायकों ने संस्कृत, एक ने उर्दू और एक ने अंग्रेजी में शपथ ली। 22 विधायकों की शपथ होना बाकी है। इसके साथ ही सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह तक स्थगित कर दी गई है।
Comments