Breaking News

राग के भीतर छिपी मौन की तस्वीर INTERIORITY of Raga

वीथिका            Aug 13, 2025


 मल्हार मीडिया भोपाल।

1 अगस्त से 12 अगस्त तक मप्र की राजधानी भोपाल स्थित एलायंस फ्रांसेज़ में सोलो फोटोग्राफी एग्जीबिशन INTERIORITY of Raga” का आयोजन किया गया। जानी मानी कला संवाददाता और फोटोग्राफर प्रीति मान के छायाचित्र इस प्रदर्शनी का प्रमुख आकर्षण रहे।

इस प्रदर्शनी में प्रीति मान ने भारतीय शास्त्रीय संगीत — विशेषकर राग की परंपरा — के भीतर छिपी भावनात्मक और आध्यात्मिक गहराइयोंको कैमरे के माध्यम से उकेरा है।

प्रीति के फोटो प्रदर्शनी में की श्र्ंखला में संगीत के प्रदर्शन से परे जाकर उन मौन क्षणों को दर्शाते नजर आते हैं , जहाँ ध्वनि, ध्यान और आत्मिक अनुभव एक हो जाते हैं। प्रीति मान को फोटोग्राफी के क्षेत्र में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने दिल्ली में बीबीसी हिंदी के साथ कला और संस्कृति पर फोटो पत्रकार के रूप में कार्य किया है। उनकी तस्वीरों में संवेदनशीलता, सादगी और गहन भावनात्मकता देखने को मिलती है।

“यह प्रदर्शनी उस मौन की तस्वीर है, जो राग के भीतर छिपा होता है,” प्रीति कहती हैं। “यह उस आंतरिक अनुभूति की झलक है जहाँ संगीत ध्यान और स्मृति बन जाता है।”

INTERIORITY of Raga एक ऐसा अनुभव है जो संगीत और दृश्य कला के प्रेमियों को भारतीय शास्त्रीयता के भीतर की सौंदर्यपूर्ण यात्रा पर ले जाता है।

 

 


Tags:

malhaar-media interiority-of-raga preeti-man alliance-française

इस खबर को शेयर करें


Comments