Breaking News

कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश पर बालाघाट वनविभाग के दो ऑफिस सील

खास खबर            Jul 12, 2025


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

 मध्यप्रदेश शासन की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है, कोलकाता उच्च न्यायालय के आदेश पर शुक्रवार दोपहर को बालाघाट स्थित वन विभाग के दो प्रमुख कार्यालयों को अधिवक्ता ने मौके पर पहुंचकर सील कर दिया।

यह कार्रवाई कल्पतरु एग्रोफॉरेस्ट इंटरप्राइजेस प्राइवेट लिमिटेड की याचिका पर हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश शासन को उक्त कंपनी को 28,33,356 रुपये की राशि 10 अप्रैल 2024 से 20 जून 2025 तक दस प्रतिशत वार्षिक ब्याज सहित चुकानी थी।

यह मामला 2015 से लंबित था और उसी वर्ष कोर्ट ने कुर्की के आदेश भी दे दिए थे, लेकिन भुगतान नहीं किया गया।

CCF कार्यालय और दक्षिण उत्पादन कार्यालय सील

कोर्ट के आदेश के अनुसार शुक्रवार दोपहर को कोलकाता हाईकोर्ट के अधिवक्ता शुभाशीष सेन गुप्ता बालाघाट पहुंचे और मुख्य वन संरक्षक कार्यालय और दक्षिण वनोपज उत्पादन कार्यालय को सीलबंद कर दिया।

खाते में सिर्फ 84,713 रुपये ही मिले

दक्षिण वन मंडल वनोपज सहकारी संघ के बैंक खाते की जब जांच की गई तो उसमें मात्र 84,713 रुपये की राशि पाई गई। शासन ने पूर्व में कंपनी को बैंक गारंटी दी थी, लेकिन भुगतान को लेकर लगातार टालमटोल की जा रही थी।

पुनरीक्षण याचिका दायर की पर अधिवक्ता ही नहीं पहुंचे

मध्यप्रदेश शासन ने मामले में पुनरीक्षण याचिका (रिव्यू पिटीशन) दायर की थी, लेकिन सुनवाई के समय शासन पक्ष का कोई अधिवक्ता अदालत में उपस्थित नहीं हुआ, जिसके चलते कोर्ट कोई राहत नहीं दे सका। साथ ही आदेश पर रोक की भी कोई विधिवत मांग नहीं की गई थी।

सरकारी कार्यालयों की सीलिंग के बाद यह मामला और भी गंभीर हो गया है। यदि समय पर राशि का भुगतान नहीं किया गया, तो शासन को और अधिक वित्तीय तथा प्रशासनिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

 


Tags:

malhaar-media 2-office-seald balaghat-forest-department kolkata-highcourt

इस खबर को शेयर करें


Comments