Breaking News

7 विधानसभा क्षेत्रों में 21 लाख 14 हजार 70 मतदाता दर्ज

भोपाल            Oct 29, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

भोपाल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में स्टैण्डिग कमेटी की बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई।

बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज मंगलवार 29 अक्टमबर को मतदाता सूची का प्रथम प्रकाशन किया गया। भोपाल जिले में कुल 2029 मतदान केन्द्र हैं।

भोपाल जिले के 07 विधानसभा क्षेत्रों में 21 लाख 14 हजार 70 मतदाता दर्ज हैं। इन मतदाताओें में से 10 लाख 85 हजार 470 पुरूष और 10 लाख 28 हजार 432 महिला तथा 168 अन्य मतदाता सूची में शामिल हैं।

29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक दावे आपत्ति प्राप्त किया जाना है इस दौरान अवकाश के दिनों में 9 नवंबर, 10 नवंबर, 16 नवंबर एवं 17 नवंबर दावे आपत्ति प्राप्त करने के लिए विशेष कैंपों का आयोजन किया जाएगा जिसमें संबंधित बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर दावा आपत्ति प्राप्त करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राजनीतिक दल को फोटोयुक्त मतदाता सूची की हार्ड कापी का एक सेट, फोटोरहित मतदाता सूची की सॉफ्ट कापी सीडी में, वर्तमान मतदान केन्द्रों की सूची अनुलग्नक-6, संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 का कार्यक्रम एवं निर्देश की प्रति, बीएलओ की सूची की सॉफ्ट कापी सीडी में एवं निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के मोबाइल नम्बर लिस्ट प्रदान की गई।

बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधि और निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारी भी उपस्थित थे।

 

 


Tags:

kaushlendra-vikram-singh-bhopal-collector

इस खबर को शेयर करें


Comments