महिला दिवस पर 40 महिला प्रतिभाओं का सम्मान

भोपाल            Mar 09, 2025


 मल्हार मीडिया भोपाल।

सरोकार और टेक्नो इंडिया ग्रुप पब्लिक स्कूल का संयुक्त आयोजन सेलिब्रेटिंग माय एक्सिसटेंस

 

राजधानी भोपाल की सामाजिक संस्था सरोकार और टेक्नो इंडिया ग्रुप पब्लिक स्कूल ने संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन कर संघर्षों और चुनौतियों का सामना करते हुए समाज में कामयाबी हासिल करने वाली 40 महिला प्रतिभाओं को सम्मानित किया। आयोजकों ने इस वर्ष महिला दिवस को ‘सेलिब्रेटिंग माय एक्सीसटेंस यानी अपना अस्तित्व होने का उत्सव’ के रुप में मनाया। इस अवसर पर सरोकार की सचिव कुमुद सिंह ने महिला दिवस का इतिहास और उसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी और बधाई देते हुए कहा कि महिलाओं को मानसिक बंदिशों को तोड़ना सबसे ज़्यादा ज़रूरी है । 

 इससे पूर्व महिला दिवस कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा गाए स्वागत गीत से हुई। कार्यक्रम में अतिथि वक्ता के रूप में मौजूद होम्योपैथिक गवर्नमेंट कॉलेज की प्रोफेसर सुश्री जूही गुप्ता ने महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य पर जोर देते हुए कहा कि सबसे पहले हमें अपने शारीरिक,  मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा । वेलनेस कोच सुश्री करिश्मा खेमानी ने महिलाओं को अपने लिए सपने देखने और उनको पूरा करने के यकीन पर जोर दिया।  सुश्री शिखा छिब्बर ने महिलाओं के साथ होने वाली विभिन्न हिंसाओं को रोकने की बात करते हुए कहा कि जन्म से लेकर हर उम्र तक विभिन्न रूप में होने वाली  हिंसा को रोके बिना महिलाओं की आज़ादी संभव नहीं है ।

कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्या सुश्री ज़ेबा खान और सरोकार की सचिव सुश्री कुमुद सिंह ने कुल 40 महिलाओं को  सम्मानित किया ।  जिसमें सरकारी, निजी स्कूलों के शिक्षक,  प्राचार्य , सरपंच,  आशा सुपरवाइज़र,  आंत्रप्रन्योर , सामाजिक कार्यकर्ता , सहयोगी स्टाफ शामिल रहे ।

कार्यक्रम में वहाँ उपस्थित अभिभावकों के लिए कुछ रोचक खेल भी रखे गए थे, जिसमें उन्होंने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।

कार्यक्रम मे सरोकार की साथी यशस्वी कुमुद ने “दिल से निकली हूँ,  रोशन दुआ की तरह” गीत गाया । स्कूल के विद्यार्थियों ने एक नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी और स्कूल के शिक्षकों ने महिलाओं को प्रेरित करता गीत 'मैं शक्ति हूँ ' प्रस्तुत किया ।

टेक्नो इंडिया स्कूल की प्राचार्या सुश्री ज़ेबा खान ने उपस्थित अभिभावकों से कहा कि यह एक शुरुआत है । हम बच्चों के साथ आप सबके लिए भी  बेहतर करना चाहते हैं इसलिए ऐसे कार्यक्रम लगातार होते रहेंगे । उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया ।

 


Tags:

kumud-singh team-sarokar

इस खबर को शेयर करें


Comments