Breaking News

गांधी-शास्त्री जयंती पर सरोकार के बच्चों ने लिया एकता का संकल्प

भोपाल            Oct 06, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

बापू, हम बच्चे इस देश में अनेकता में एकता  की ख़ूबसूरती को हमेशा कायम रखेंगे , इस वादे के साथ प्लस माइनस इज़ ईक्वल टू ग्रुप,  सरोकार के बच्चों ने आज 2 अक्टूबर को गांधी-शास्त्री जयंती पर रचनात्मकता के कई रंग बिखेरे।

जेंडर समानता आधारित समाज की रचना के लिए प्रतिबद्ध संस्था सरोकार ने आज कोहेफिज़ा स्थित अपने कार्यालय में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिन मनाया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक, प्रशासनिक अधिकारी, साहित्यकार डाॅक्टर वीणा सिन्हा ने बच्चों को देश की आज़ादी के लिए महात्मा गांधीजी के योगदान के बारे में बताया । उन्होंने बच्चों को गांधीजी से जुड़ी कुछ प्रेरणास्पद कहानियां सुनाईं, साथ ही लाल बहादुर शास्त्री जी के योगदान की महत्वपूर्ण बातें बताईं।

डॉक्टर वीणा सिन्हा ने इसके साथ बच्चों को अपना एक लक्ष्य बनाने और उसे पाने के लिए सौ प्रतिशत प्रयास करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि  इस सपने को पूरा करने के लिए वे अपनी दिनचर्या नियमित रखें और संतुलित भोजन करें ।

उद्यमी, कलाकार सुश्री रचना आर्या ने बच्चों को रंग बिरंगे कागज़ से मोती बनाना सिखाया, फिर उन मोतियों को एक धागे में पिरोकर माला बनवाई । उन्होंने बच्चों को बताया कि अनेक जाति, धर्म, भाषाओं, संस्कृति से हमारा देश इस माला की तरह विभिन्न रंगों से सजा है । यही विविधता हमारे देश की ख़ूबसूरती है। बच्चों ने यह माला बापू और शास्त्री जी को पहनाकर यह वादा किया कि वे इस रंगीन मोतियों की  माला की तरह बिना किसी भेदभाव के सबके साथ मिलजुल कर रहेंगे ।

बच्चों ने स्वयं अपने निर्देशन में तैयार दो नाटक 'सत्य की राह चलुंगा' और 'बेटा- बेटी सब बराबर ' प्रस्तुत करने के अलावा गांधी जी और शास्त्री जी पर आधारित कई स्वरचित रचनाएं सुनाईं । कार्यक्रम में तुषार बामने ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संयोजन सरोकार की सचिव कुमुद सिंह, संचालन  सुश्री शहनाज़ अली और आभार प्रदर्शन सुश्री स्वीटी धरमदासानी ने किया ।

 


Tags:

social-worker-kumud-singh team-sarokar veena-sinha

इस खबर को शेयर करें


Comments