Breaking News

न बिल बकाया, न अंतिम तारीख निकली, बिजली कर्मचारियों ने उपभोक्ता के परिवार को धमकाया

भोपाल            Sep 12, 2024


 मल्हार मीडिया भोपाल।

एक तरफ मध्यप्रदेश सरकार के ऊर्जामंत्री बिजली विभाग को निर्देश दे रहे हैं कि बारिश में उपभोक्ताओं को परेशानी न हो उनकी मदद के लिए खड़े रहें।

वहीं बिजली विभाग के कर्मचारी उपभोक्ताओं को घर जाकर कनेक्शन काटने की धमकी दे रहे हैं। वह भी तब जबकि न तो कोई बिल ड़यू है और वर्तमान बिल को आए भी 24 घंटे नहीं हुए थे।

मामला राजधानी भोपाल के चूनाभट्टी इलाके में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकारा राजेश चतुर्वेदी के घर का है, जिनकी अनुपस्थिति में बिल जनरेट होने के दिन ही उनके परिवार को धमकाया गया कि अगर जल्दी बिल नहीं भरा गया तो कनेक्शन काट दिया जाएगा।

बिजली विभाग के कर्मचारियों ने यह हरकत तब की जबकि श्री चतुर्वेदी नियमित बिजली बिल का भुगतान करते हैं। इस महीने का बिल भी 11 सितंबर को जनरेट हुआ जिसकी अंतिम तारीख 25 सितंबर है और उनके घर बिजली कर्मचारी 10 सितंबर को पहुंच गए।

यानि बिल की नियत अंतिम तिथी में भी अभी 12 दिन का समय है।

बिजली कर्मचारियों की इस तरह की गुंडागर्दी से आहत हो श्री चुतर्वेदी का परिवार मानसिक रूप से परेशान हुआ।

ऐसे में सरकार के उपभोक्ताओं को पूरी सुविधाएं देने के दावों की पेाल खुलतह नजर आती है।

 


Tags:

bhopal-madhya-pradesh malhaar-media-news minister-pradyumana-singh-tomar

इस खबर को शेयर करें


Comments