Breaking News

मेट्रो का दूसरा फेज हो रहा लेट, नहीं हट रहीं आरा मशीन

भोपाल            Oct 25, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

मेट्रो रेल लाइन बिछाने के दूसरे चरण का काम दिन व दिन लेट होता जा रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण पुलबाेगदा से भारत टाकीज क्षेत्र में स्थित 120 से अधिक आरा मशीनें स्थित हैं।

जिन्हें शिफ्ट किया जाना है लेकिन जिला उद्योग केंद्र और राजस्व विभाग मिलकर यह काम शुरू नहीं कर सका है।

वहीं दूसरी तरफ आजाद मार्केट स्थित 18 दुकानों को हटाने के लिए भी प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ रही है।

गौरतलब है कि आरा मशीन संचालकों के द्वारा परवलिया सड़क स्थित छोटा रातीबड़ में जमीन को लेकर सहमति जता दी है लेकिन वहां सुविधाएं नहीं होने से वह जाने को तैयार नहीं हैं।

मेट्रो बैरिकेडिंग से पुराने शहर का ट्रैफिक खस्ताहाल, यातायात पुलिस ने की अतिरिक्त बल की मांगमेट्रो बैरिकेडिंग से पुराने शहर का ट्रैफिक खस्ताहाल, यातायात पुलिस ने की अतिरिक्त बल की मांग

दुकानदार बोल रहे दीपावली के चलते रोके कार्रवाई

मेट्रो लाइन बिछाने में बाधा बन रही आजाद मार्केट स्थित 18 दुकानों को हटाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है। पहले कुछ दुकानें हटा दी गई है जबकि मौके पर अब भी 18 दुकानें स्थित हैं। जिन्हें हटाने के लिए 29 अक्टूबर को समय दुकानदारों को दिया गया है लेकिन दुकानदारों का कहना है कि दीपावली त्योहार को देखते हुए यह कार्रवाई फिलहाल रोक दी जानी चाहिए। बता दें कि आरा मशीन वाले क्षेत्र में मेट्रो रेल लाइन का काम बहुत तेजी से चल रहा है,यह रुके नहीं इस वजह से लगातार कार्रवाई की जा रही है।

48 वर्ष से चली आ रही है शिफ्ट करने की कवायद

आरा मशीनों को शहर से बाहर शिफ्ट करने की कवायद पूरे 48 वर्ष से चली आ रही है।बड़ी मुश्किल से अब जाकर प्रशासन और कारोबारियों में सहमति बनी है। आरा मशीनों को शिफ्ट करने के लिए मेट्रो कंपनी ने जिला प्रशासन को साढे पांच करोड़ रुपये दिए हैं, लेकिन कोई काम शुरू नहीं हुआ है। वहीं, छोटा रातीबड़ में मिली 45 एकड़ जमीन पर उद्योग केंद्र द्वारा बिजली, पानी, सड़क सहित अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

जल्द ही शिफ्टिंग शुरू हाेगी

भोपाल जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि मेट्रो रेल लाइन के मार्ग में जितने भी निजी, शासकीय मकान, भवन, दुकान आ रहे हैं। उन्हें हटाने का काम किया जा रहा है। निजी लोगाें को नोटिस देकर स्वयं हटने के लिए कहा जा रहा है और नियमानुसार उनको सहायता भी की जा रही है। वहीं आवंटित भूमि में विकास कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं, जल्द ही शिफ्टिंग शुरू हाेगी।

 


Tags:

bhopal-metro-second-fase-delayed

इस खबर को शेयर करें


Comments