Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सामाजिक संस्था सरोकार का आयोजन सेलीब्रेटिंग गर्ल्स एक्ज़िसटेंस 11 को

भोपाल            Oct 10, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जेंडर समानता के लिए काम करने वाली सामाजिक संस्था सरोकार 11 अक्टूबर शुक्रवार को शाम 4:30 बजे एकता परिषद,  गांधी भवन भोपाल में एक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है ।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जानी मानी पर्वतारोही ज्योति रात्रे जी होंगी । ज्योति रात्रे वह महिला हैं,  जिन्होंने उम्र के बंधनों और पूर्व धारणाओं  को तोड़ते हुए पर्वतारोहण में सफलता अर्जित की।

उनकी कहानी तमाम बेटियों और लोगों को  प्रेरित करने वाली  है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सक और रचनाकार डॉ. वीणा सिंहा करेंगी। 

इस अवसर पर सरस्वती संगीत महा विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बेटियों के जन्म पर केंद्रित सोहर गीत गाए जाएंगे और सरोकार के नन्हे साथी भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

कार्यक्रम के तीसरे चरण में लैंगिक समानता के प्रति प्रतिबद्ध सरोकार के अभियान में शामिल साथियों को सशक्त साथी सम्मान प्रदान किया जाएगा। 

साथ ही सरोकार समूह के नन्हे साथियों के उन अभिभावकों को सम्मानित किया जाएगा, जो तमाम अभावों और संकटों के बावजूद अपने बच्चों को व्यक्तित्व विकास और शिक्षा की राह पर आगे बढ़ाने के लिए  संकल्प बद्ध हैं।                                                             

 

 


Tags:

team-sarokar

इस खबर को शेयर करें


Comments